कर दे किरपा मेरे बाबा तेरा सुमिरन करू मैं,
दया करना मेरे बाबा तेरा कीर्तन करू मैं,
मैंने देखा सारा यहाँ तुझसा नहीं कोई दानी,
भक्तो पे किरपा में तेरा नहीं कोई साहनी,
तुझे देखु तो यु लगता है जैसे तू मेरे साथ चलता है,
कर दे किरपा मेरे बाबा तेरा सुमिरन करू मैं,
सावरिया तूने तो लाखो की किस्मत सवारी,
अर्जी ये चरणों में अब तो लगा मेरी बारी,
सारे जहां से मैं हार के आया तू ही सहारा बन के रहना,
कर दे किरपा मेरे बाबा तेरा सुमिरन करू मैं,
खाटू में तू मुझको यु ही भुलाते रहना,
अर्थ कहे मान लो तुम बस इतना सा है कहना,
हर घडी हर पल संग रहे तू जीवन भर तू साथ चलना,
कर दे किरपा मेरे बाबा तेरा सुमिरन करू मैं,
Do Kirpa my Baba, I will praise you,
Have mercy my baba, I will do your kirtan,
I have seen all of you here, no donor,
There is no sahni in you in the eyes of the devotees,
When I look at you, I feel like you walk with me,
Do Kirpa my Baba, I will praise you,
Savaria, you ride the fortunes of millions,
Now it’s my turn to apply at these feet,
Wherever I came from defeat, you should be your support,
Do Kirpa, my Baba, I will praise you,
You keep forgetting me in Khatu,
Say the meaning, let’s say that you are just saying,
Stay with me every moment, you walk with me throughout your life,
Do Kirpa, my Baba, I will praise you,