तेरे जैसा और न कोई दे सकता जो शीश का दान
खाटू वाले मेरे श्याम नीले वाले मेरे श्याम
हारे का तू हो गा सहारा बात ये मांगेगा जग सारा,
तुझ संग जो भी टकराएगा जीवत ना वो रेह पायेगा
जप तप करके शक्ति माँ से पाया था तूने वरदान
खाटू वाले मेरे श्याम नीले वाले मेरे श्याम
तीन वान तरकश में लाया युद में जब मेरा श्याम था आया
बोले भगवन परिचय देदो बर्बरीक ने सार बताया
हार रहा है कौन याहा पर कर दूंगा उसका कल्याण
खाटू वाले मेरे श्याम नीले वाले मेरे श्याम
इन वानो में शक्ति एसी बरम अस्त्र में थी प्रभु जैसी,
इसका छेदा बच न पाए ऐसाशक्ति माँ की कह्ती,
पीपल का हर पता छेदा तूने दे ढाला परमान
खाटू वाले मेरे श्याम नीले वाले मेरे श्याम
माही ने ये कथा बताई सुन शरदा से सुन लो मेरे भाई
ये महिमा है श्याम मेरे की
महाभारत में गई बताई युगों युगों से इस गाथा को गाते आये है विज्ञान
खाटू वाले मेरे श्याम नीले वाले मेरे श्याम
No one else can give like you who donated the head
Khatu my black blue ones my black
You will be the loser, the world will ask for help,
Whoever collides with you will not be able to survive
You had received a boon from your mother by doing penance and chanting.
Khatu my black blue ones my black
Three vans brought in the quiver in the war when my shyam came
Said God, give me Barbarik told the essence
Who is losing Yaha but I will do his welfare
Khatu my black blue ones my black
In these vans, the power was in AC Baram weapon like Lord,
If its piercing could not be saved, such a power mother says,
You pierced every address of Peepal
Khatu my black blue ones my black
Mahi told this story, listen to Sharda, my brother
This is the glory of me Shyam
Science has been singing this saga since ages as told in Mahabharata
Khatu my black blue ones my black