खाटू वाला हमारा हैं, भगतों का दुलारा हैं,
जिंदगी में और कुछ भी नहीं, बस तेरा सहारा हैं,
खाटू वाला हमारा हैं…
मेरे जीवन में बाबा, एक तू ही सहारा हैं,
अब तेरे सिवा बाबा, कोई ना हमारा हैं,
मेरे जीवन की नैया का, श्याम तू ही किनारा हैं,
जिंदगी में और कुछ भी नहीं, बस तेरा सहारा हैं,
खाटू वाला हमारा हैं…
तेरी रहमत से बाबा, मैंने सब कुछ पाया हैं,
इस दुनियां में बाबा, अपना ही पराया हैं,
माँगे जो भी मिल जाये, ऐसा ये वो द्वारा हैं,
जिंदगी में और कुछ भी नहीं, बस तेरा सहारा हैं,
खाटू वाला हमारा हैं…
खाटू की नगरी में, दरबार तुम्हारा हैं,
चाँद सूरज की लाली में, गुलशन की बहारा हैं,
मोहित के भी जीवन को, बाबा तुम ने सँवारा हैं,
जिंदगी में और कुछ भी नहीं, बस तेरा सहारा हैं, खाटू वाला हमारा हैं…
Khatu Wala is ours, dear to the devotees,
There is nothing else in life, just your support,
Khatu Wala is ours…
Baba, you are the only support in my life.
Now Baba except you, no one is ours,
Shyam, you are the edge of my life’s boat,
There is nothing else in life, just your support,
Khatu Wala is ours…
Baba by your mercy, I have found everything,
Baba in this world is his own alien.
Whatever you ask for, it is from him.
There is nothing else in life, just your support,
Khatu Wala is ours…
In the city of Khatu, the court is yours,
The moon is in the red of the sun, the spring of Gulshan,
Baba you have decorated the life of Mohit too.
Nothing else in life is just your support, Khatu wala is ours…