कीर्तन में प्रभु आये हैं
आये हैं श्याम आये हैं
श्री श्याम के दर्शन पाइये
और जय जैकार लगाइये
कितना सुन्दर सजा श्याम दरबार
दो नैनो से बरस रहा है प्यार
आनंद ही आनंद ही प्रभु का यहाँ प्रबंध है
कैसे ये निराले ठाठ हैं
आये जग के सम्राट हैं
श्याम धनि की लीला बड़ी महँ
प्रेमी करते महिमा का गुणगान
कोई नाचते कोई झूमते
कोई चरण को चूमते
कोई झोली खड़ा पसार के
कोई आया जग से हार के
अपने अपने भावों की है बात
किसी को दर्शन होते हैं साक्षात्
कोई पास है कोई दूर है
मुझ पर कृपा भरपूर है
कहीं प्रेम का झरना टूट रहा
कोई मौज प्रभु की लूट रहा
जिसे ढूंढने भटक रहा इंसान
कीर्तन में मिल जाते हैं भगवन
पूनम अगर सच्ची लगन
मिल जायँगे तुझको साजन
बिन्नू जो भी रम जाएगा
वो श्याम के दर्शन पायेगा
कीर्तन में प्रभु आएं हैं……..
Lord has come in kirtan
Shyam has come
Get Shri Shyam’s Darshan
and cheers
What a beautiful punishment Shyam Darbar
Love is raining from two nanos
Pleasure is the only arrangement of the Lord here
how are these wacky chic
come is the emperor of the world
Shyam Dhani’s Leela is great
glorifying love
some dancing some dancing
kiss some feet
to spread a bag
Somebody came to lose from the world
It’s about your feelings
someone has a vision
Somebody’s Near Somebody’s Far
I am blessed
Somewhere the fountain of love is breaking
Some fun being robbed of the lord
the man wandering in search of
God meets in Kirtan
Poonam if true passion
Will get you Saajan
whatever binnu will rummage
He will get Shyam’s darshan
Lord has come in kirtan…….