किसका है श्याम बोलो किसका है श्याम,
श्याम की दीवानी श्याम की दीवानी ये दुनिया तमाम,
किसका है श्याम बोलो किसका है श्याम,
देवकी कहे मुझ अबागन की जान है,
वासुदेव कहे मेरा तन है मन है प्राण है,
जेल से निकाला छोड़ा गोकुल के धाम,
किसका है श्याम बोलो किसका है श्याम
यशोदा कहे मेरी आँखों का है तारा,
कहे नन्द बाबा मुझे दुनिया से है प्यारा,
पाला है यत्न से तज के सारे आराम,
किसका है श्याम बोलो किसका है श्याम
राधा कहे मेरे बचपन का मीत है,
मीरा कहे मेरी जन्मो की प्रीत है,
किया विश्पाण लेके सँवारे का नाम,
किसका है श्याम बोलो किसका है श्याम
सुदामा कहे मेरा संवारा सखा है,
नरसी कहे मेरी सांसो में वसा है,
कहे बलजीत जग में सबका है श्याम,
किसका है श्याम बोलो किसका है श्याम
Whose Shyam is, say whose Shyam is,
Shyam ki Deewani Shyam ki Deewani all this world,
Whose Shyam is, say whose Shyam is,
Devaki says I am Abagan’s life,
Vasudev says my body is mind, it is life,
Gokul’s Dham, left out of jail,
Whose Shyam is, say whose Shyam is
Yashoda says the star of my eyes,
Say Nand Baba, I am dear to the world,
All the comforts of the Taj have been nurtured diligently,
Whose Shyam is, say whose Shyam is
Radha says my childhood sweet,
Meera says my love of births,
Take the name of the groom,
Whose Shyam is, say whose Shyam is
Sudama says my grooming is a friend,
Narsi says there is fat in my breath,
Say that Baljeet belongs to everyone in the world, Shyam.
Whose Shyam is, say whose Shyam is