मैं तो खाटू वाले का दिल से गुलाम हो गया,
इनके कर्म से मेरा दुनिया में नाम हो गया,
मैं तो खाटू वाले का दिल से गुलाम हो गया,
हा सच्ची सरकार है श्याम दुखियो के गम खार है श्याम,
खाली झोली बरते है सब पे कर्म वो करते है,
जब भी पुकारा मैंने पल में इंतजाम हो गया,
मैं तो खाटू वाले का दिल से गुलाम हो गया,
रेहमत दर से बरसती है दुनिया दर्श को तरस ती है,
मारा मारा फिरता था गिरता कभी सम्बल ता था,
इनकी शरण में आकर हर एक काम हो गया,
मैं तो खाटू वाले का दिल से गुलाम हो गया,
खाटू नगरियां प्यारी है स्वर्ग से सूंदर न्यारी है,
हर ग्यारस पर जाता हु मस्त मलंग हो जाता हु,
चरणों में श्याम जी के मेरा भी परनाम हो गया,
मैं तो खाटू वाले का दिल से गुलाम हो गया,
I have become a slave of Khatu Wale in my heart.
Due to their deeds, I got a name in the world,
I have become a slave of Khatu Wale in my heart.
Yes, there is a true government, Shyam is the sorrow of the sadhus,
They carry empty bags, they do karma on everyone,
Whenever I called, I made arrangements in a moment,
I have become a slave of Khatu Wale in my heart.
The world craves for the vision,
Used to beat and beat, sometimes there was support when it fell,
By taking refuge in them, every work got done.
I have become a slave of Khatu Wale in my heart.
Khatu cities are lovely, they are beautiful from heaven,
Every year I go, I get masturbating.
At the feet of Shyam ji, I also became famous.
I have become a slave of Khatu Wale in my heart.