मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे,
नंदलाल सांवरिया मेरे ।
युग युग में प्रभु तुम आए ।
भक्तों में कष्ट मिटाए ।
कल्याग में भी पाओ हुन्न फेरे,
नंदलाल सांवरिया मेरे ॥
किया कर्म ना नेक कमाई ।
किये जग में पाप घनेरे ।
काटो जन्म जन्म के फेरे,
नंदलाल सांवरिया मेरे ॥
मेरा जीवन हैं अभिमानी ।
प्रभु भक्ति तेरी ना जानी ।
छाए पापों के घोर अँधेरे,
नंदलाल सांवरिया मेरे ॥
मेरी नैया भावर में डोले ।
कब आओगे नैया के खिवैया ।
तुसी आवो सांझ सवेरे,
नंदलाल सांवरिया मेरे ॥
I have no support without you,
Nandlal Saawariya My.
Lord you came in the ages.
Eradicate the sufferings of the devotees.
In Kalyag also get hunt round,
Nandlal Saawariya my
Did not earn good deeds.
In the world done, sins dwindled.
Cut the rounds of birth,
Nandlal Saawariya my
My life is arrogant.
Lord’s devotion is not known to you.
Overwhelming darkness of sins,
Nandlal Saawariya my
Do my Naya in Bhavara.
When will you come?
You come in the evening,
Nandlal Saawariya my