तेरा मेरा साथ है जैसे रुप के संग में रंग है
डोर मेरी तेरे हाथों में दास तेरी ये पतंग है
जब भी दुनिया ने सताया है नज़रों से अपनी गिराया है
मेरा श्याम आ जाता मुझे थामने
मेरा श्याम आ जाता मुझे थामने
पकड़ा जो दामन श्याम धणी का भव से पार उतर गया
दिल से उन्हें पुकारूंगा वो साथ ना छोड़ेंगे मेरा
मुझे किसी ने ना अपनाया है बस तूने साथ निभाया है
मेरा श्याम आ जाता मुझे थामने
मेरा श्याम आ जाता मुझे थामने
सरकारें हैं झूठी सभी पर सच्ची तेरी सर्कार है
तेरी मर्ज़ी के न बिना कुछ भी ना मुझे दरकार है
अपना है कौन पराया है ये मेरी समझ ना आया है
मेरा श्याम आ जाता मुझे थामने
मैं हूँ धूल तेरे चरणों की चरण तुम्हारे महान हैं
भक्तों के भक्ति के प्रभु जी आप श्याम पहचान हैं
हमराही को अपनाया है नीरज के दिल में समाया है
मेरा श्याम आ जाता मुझे थामने
मेरा श्याम आ जाता मुझे थामने
You are with me like there is color in the company of form
Door my slave in your hands is your kite
Whenever the world has persecuted you have thrown yourself out of sight
my shyam would come to stop me
my shyam would come to stop me
Caught the one who crossed over to Shyam Dhani’s house
I will call them from my heart, they will not leave my side
No one has adopted me, just you have supported me
my shyam would come to stop me
my shyam would come to stop me
Governments are false but true is your government
I don’t need anything without your consent
I do not understand who is my own
my shyam would come to stop me
I am the dust at your feet your feet are great
Lord of devotees’ devotion, you are Shyam identity.
We have adopted Humrahi, it is absorbed in Neeraj’s heart.
my shyam would come to stop me
my shyam would come to stop me