शेयर :-जब भी मैं किसी काम में नाकाम हो गया …,
लेते ही तेरा नाम, मेरा काम हो गया…,
मेरे बन जाते सब काम, जब लेता हूं तेरा नाम…,
साई राम !, साई शयाम !
कोई जीवन में संकट आया, मैने तुझको पाया साथ खड़े,
मेरे सर पे सदा तेरा हाथ रहा, सब काम हुए छोटे या बड़े,
मेरी जब जब डोली नाव, मुझे तूने लिया है थाम,
साई राम !, साई शयाम !
जब भी जो भी तुझसे मांगा, खुशियों से दामन भर डाला,
जीवन की अंधेरी रातों में, तूने ही दिखाया उजियाला,
मेरे जब भी जले हैं पांव, तूने पल में करदी छांव,
साई राम !, साई शयाम !
अब यही तमंना ‘राजू’ की, अखियों की पयास बुझा डालो,
कुछ और नहीं है चाह मुझे, बस आ के दरश दिखा डालो,
मेरी विनय सुनो भगवान, मैं तो आया तेरे धाम,
साई राम !, साई शयाम !
संगीत-: सौरव सैनी
Share :- Whenever I failed in some work…,
As soon as you take your name, my work is done…,
All the work becomes my work, when I take your name…,
Sai Ram!, Sai Shyam!
There was a crisis in life, I found you standing with me,
Your hand was always on my head, all the work was done big or small,
When my boat is doli, you have taken me,
Sai Ram!, Sai Shyam!
Whenever I asked for you, I filled my arms with happiness,
In the dark nights of life, you showed the light,
Whenever my feet are burnt, you have turned shade in a moment,
Sai Ram!, Sai Shyam!
Now this is the wish of ‘Raju’, quench the thirst of the eyes,
I don’t want anything else, just come and show me,
Listen to my humility, Lord, I have come to your abode,
Sai Ram!, Sai Shyam!