जब पढ़ जाता मैं तन्हा दिल मेरा गबराए,
तेरे नाम की श्याम प्रभु मुझको हिचकी आये,
बाते दिल की मेरी सब तुझे है पता
हो मेरे संवारे सुनो जरा
बन के रेहना मेरे यु ही तुम
ओ मेरे संवारे सुनो जरा
रंग बदलती दुनिया का है दस्तूर अनोखा,
कब मिल जाए अपनों से हम को याहा पे धोखा
रूठ जाए ये जग तुम न होना खफा
हो मेरे संवारे सुनो जरा
तुम से ही आबाद मेरी ये छोटी सी दुनिया
तुम से ही हर चाहत है तुम से ही हर खुशिया
और चाहू भला इस से ज्यदा मैं क्या
ओ मेरे संवारे सुनो जरा
बेरंग से इस जीवन में अपना रंग चडाया,
तूने अपनी खुशबु से संजय को मेह्काया
करता कुंदन तेरा संवारे शुकरीयाँ
ओ मेरे संवारे सुनो जरा
When I read my lonely heart,
Shyam Prabhu of your name made me hiccup,
Talk about my heart, you know everything
Yes, please listen to me
be my yu only you
oh please listen to me
Color changing world’s custom is unique,
When do we get deceived by loved ones on yaha
This world gets upset, you are not happy to be
Yes, please listen to me
This small world of mine inhabited by you
Every wish is from you, every happiness is from you
And what do I want more than this?
oh please listen to me
Colorlessly add color to this life,
You charmed Sanjay with your fragrance
Does Kundan make you clean Shukriyan?
oh please listen to me