रखवाला मेरा श्याम धणी मुझे डर ने की क्या बात,
मेरे सिर पे हर दम रहता श्याम धनि का हाथ,
चाहे आये कितनी मुसीबत मैं तो नहीं गबराता हु
हर पल मैं तो संवारिये को अपने पास में पाता हु
दुःख संकट की अब तो देखो है नहीं कोई औकात,
मेरे सिर पे हर दम रहता श्याम धनि का हाथ,
जबसे पकड़ा हाथ मेरा मैं मस्त मगन में रहता हु
खुशिया ही खुशिया जीवन में श्याम श्याम मैं कहता हु,
होली और दीवाली मेरी अब तो है बारो माह,
मेरे सिर पे हर दम रहता श्याम धनि का हाथ,
तेरे भगत का तुमसे कहना साथ कभी ये छूटे न,
दुनिया चाहे रूठे सारी श्याम कभी तू रूठे न,
चरणों में तेरे सुनील दया की अब है ये अरदास,
मेरे सिर पे हर दम रहता श्याम धनि का हाथ,
My Shyam Dhani, the keeper, what did I fear?
Shyam Dhani’s hand was always on my head,
No matter how much trouble comes, I do not panic
Every moment I find the groom near me
Now look at the trouble of sorrow, there is no place,
Shyam Dhani’s hand was always on my head,
Ever since I caught my hand, I live in a happy mood
Shyam Shyam in happiness only happiness life I say,
Holi and Diwali are now my twelve months,
Shyam Dhani’s hand was always on my head,
Never leave it with your Bhagat’s telling you,
Whether the world is angry, you never get angry,
At the feet of your Sunil Daya, now there is this Ardas,
Shyam Dhani’s hand was always on my head,