मेरी आखिओं के सामने ही रहना,
माँ शेरों वाली जगदम्बे ।
हम तो चाकर मैया तेरे दरबार के,
भूखे हैं हम तो मैया बस तेरे प्यार के ॥
विनती हमारी भी अब करो मंज़ूर माँ,
चरणों से हमको कभी करना ना दूर माँ ॥
मुझे जान के अपना बालक सब भूल तू मेरी भुला देना,
शेरों वाली जगदम्बे आँचल में मुझे छिपा लेना ॥
तुम हो शिव जी की शक्ति मैया शेरों वाली ।
तुम हो दुर्गा हो अम्बे मैया तुम हो काली ॥
बन के अमृत की धार सदा बहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे ॥
तेरे बालक को कभी माँ सबर आए,
जहाँ देखूं माँ तू ही तू नज़र आये ।
मुझे इसके सीवे कुछ ना कहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे ॥
देदो शर्मा को भक्ति का दान मैया जी,
लक्खा गाता रहे तेरा गुणगान मैया जी ।
है भजन तेरा भक्तो का गहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे ॥
stay in front of my eyes,
Jagdambe with mother lions.
We are in your court,
We are hungry, my love is just because of your love.
Now please accept us too mother,
Never do us away from the feet, mother.
Knowing me, your child, forget everything, forget me,
Hide me in the jagdambe area of lions.
You are the power of Shiva ji with lions.
You are Durga, Ambe Maiya, you are Kali.
Be that the torrent of nectar always flows,
O Jagdambe with lions
May your child ever be patient,
Wherever I look, mother, you can be seen.
Don’t tell me anything about it,
O Jagdambe with lions
The donation of devotion to Dedo Sharma, Maiya ji,
Keep singing Lakkha’s praises to you, Maya ji.
Bhajan is the jewel of your devotees,
O Jagdambe with lions