मेरी जान निकल ना जाये साईं मुझे दर्शन दो,
मेरे सपनो में आ जाये साईं मुझे दर्शन दो,
एक बार जो तुझको देखे उसे चैन आ जाये,
साईं तेरे दर्शन से हर कोई रब को पाए,
ज़माने के हर एक इंसान पे नजरे जमाता हु,
ना जाने कौन से इंसान में तेरा दीदार हो जाये,
मेरी धड़कन रुक रुक जाए साईं मुझे दर्शन दो,
मेरी उम्र गुजर ना जाये साईं मुझे दर्शन दो,
दर दर भटकता मैं फिरा ये लेके नतीज़ा,
पाया कही न मंजिले मकसूद का पता,
आखिर तेरे कर्म में पुकारा इधर तो आ,
हाज़िर हुआ हुआ आन के देता हुआ सदा,
जब तुम न करो गे तो दया कौन करेगा,
मेरी ज़िन्दगी की दुआ कौन करेगा,
साईं आये तो चैन आ जाये साईं मुझे दर्शन दो….
जब तुम न करोगे तो किरपा कौन करेगा,
झोली को मेरी तेरे सिवा कौन भरे गा,
साईं तेरे आने से मेरे जिस्म में जान आये,
कोई तो हो जो मुझको शिर्डी ले जाये,
हम सब की प्यास भुजा दे साईं हमे दर्शन दो,
मेरे आंसू बह न जाये साईं मुझे दर्शन दो,
Don’t lose my life, Sai give me darshan,
Sai come in my dreams, give me darshan,
The one who sees you once should be at peace,
Sai by your darshan everyone can find the Lord,
I keep my eyes on every person of the era,
Don’t know in which person you should be seen,
Let my heartbeat stop Sai, give me darshan,
May my age not pass, sai darshan me,
I wandered from door to door with the result,
Found the address of the storeyed Maqsood,
After all, you called in your karma, come here,
Has always been present, giving thanks
Who will show mercy when you don’t,
Who will pray for my life,
If sai comes then rest come sai, give me darshan….
When you don’t do it, who will do it?
Who will fill the bag other than mine,
By your coming Sai, my body came to life,
Is there someone who can take me to Shirdi?
May all of us have a thirsty arm, let us see you,
Don’t let my tears flow, Sai give me darshan,