पूछे जो ज़माना क्या ठिकाना क्या है नाम
मेरी पहचान मेरा खाटू वाला श्याम
ग़म आये ग़म जाए हम बिलकुल ना घबराएं
रखवाला खाटू वाला मेरी नैया पार लगाए
कहते हैं हम तो सबसे यही सीना तान
मेरी पहचान मेरा खाटू वाला श्याम
नैनो की ज्योति वो होंठों की हैं हंसी वो
मेरे दिल की इस बस्ती में मस्ती वाली हस्ती वो
इतना ही भरते हम तो सपनो की उड़ान
मेरी पहचान मेरा खाटू वाला श्याम
दिल की है धड़कन वो तन मन धन कण कण वो
मेरे कर्मो का दर्पण है वो गोलू का है जीवन वो
रसना रटे ये ये बस श्याम का ही नाम
मेरी पहचान मेरा खाटू वाला श्याम
Ask what time is the place, what is the name
My identity is my Khatu Wala Shyam
Let’s be sad, don’t worry at all
Keeper crosses my boat
They say that we are the only one
My identity is my Khatu Wala Shyam
The light of nano is that of the lips, that is the laughter
He is the funniest person in this township of my heart
We fill only this, we are flying in dreams
My identity is my Khatu Wala Shyam
Heart’s beating is that body, mind, wealth particle particle.
It is the mirror of my deeds, that is the life of Golu.
Rasna rete ye this bus Shyam’s name only
My identity is my Khatu Wala Shyam