मेरी विनती यही है राधा रानी, कृपा बरसाए रखना
मुझे तेरा ही सहारा महारानी, चरणों से लिपटाए रखना
छोड दुनिया के झूठे नाते सारे, किशोरी तेरे दर पे आ गया
मैंने तुमको पुकारा ब्रज रानी, जग से बचाए से रखना,
कृपा बरसाए रखना…
इन स्वांसो की माला पे मैं, सदा ही तेरा नाम सिमरूं
लागी राधा श्री राधा नाम वाली, लगन यह लगाए रखना
कृपा बरसाए रखना…
तेरे नाम के रंग में रंग के मैं डोलूं ब्रज गलियन में,
कहे ‘चित्र विचित्र’ श्यामा प्यारी वृन्दावन बसाए रखना
कृपा बरसाए रखना…स्वरचित्र विचित्र
This is my request, Radha Rani, keep showering grace
Your only support queen, keep me wrapped by the feet
Quit the world’s false relations, the teenager has come at your door
I called you Braj Rani, keep me from saving the world,
Please shower…
On the garland of these swans, I will always sing your name
Lagi Radha is the name of Shri Radha, keep this passion
Please shower…
In the color of your name, I will do it in the color of Braj Galleon,
Say ‘Chitra Vichitra’ Shyama dear keep Vrindavan
keep showering grace…