मुझे चढ़ गया राधा रंग रंग, मुझे चढ़ गया राधा रंग।
श्री राधा नाम का रंग रंग, श्री राधा नाम का रंग रंग॥
ऐसी कृपा बरसाई है, मुझे नाम की मस्ती छाई है।
मैं हो गया राधा रानी का, वृन्दावन की महारानी का।
अब करो न कोई तंग, मुझे चढ़ गया राधा रंग॥
श्री राधा रानी के चरणों में जो तेरा प्यार हो जाता,
तो इस भाव सिंदु से तेरा ये बेडा पार हो जाता।
पकड़ लेता चरण गर तू श्री राधा रानी के,
तो पागल, तुझको मेरे श्याम का दीदार हो जाता॥
मैं छोड़ चुका दुनिया सारी, अब नहीं किसी से है यारी।
कोई कहता है दीवाना हूँ, पागल हूँ मैं मस्ताना हूँ।
मैं हो गया मस्त मलंग, मुझे चढ़ गया राधा रंग॥
जय राधे राधे, राधे राधे।
वृन्दावन में, राधे राधे।
यमुना तट पे, राधे राधे।
वंसी वट पे, राधे राधे।
कुञ्ज गली में, राधे राधे।
बांके बिहारी, राधे राधे।
हमारी प्यारी, राधे राधे।
सब की प्यारी, राधे राधे।
प्यारी प्यारी, राधे राधे।
जय राधे राधे, राधे राधे॥स्वरचित्र विचित्र
I got Radha’s color, I got Radha’s color.
The color of the name Shri Radha, the color of the name of Shri Radha.
Such grace is showered, I am blessed with the name.
I have become Radha Rani, the Queen of Vrindavan.
Now don’t bother me, I got Radha’s color.
At the feet of Shri Radha Rani who would have fallen in love with you,
So with this feeling Sindu, this fleet of yours would have crossed.
If you take hold of the feet of Shri Radha Rani,
So mad, you would have seen my shyam.
I have left the whole world, no longer my friend.
Some say that I am crazy, I am crazy, I am mastana.
I have become cool Malang, I have got Radha’s color.
Jai Radhe Radhe, Radhe Radhe.
In Vrindavan, Radhe Radhe.
On the banks of Yamuna, Radhe Radhe.
Vansi Vat Pe, Radhe Radhe.
In Kunj Gali, Radhe Radhe.
Banke Bihari, Radhe Radhe.
Our dear, Radhe Radhe.
Dear all, Radhe Radhe.
Dear dear, Radhe Radhe.
Jai Radhe Radhe, Radhe Radhe॥Swarchitra Bichitra