नैया मंझधार है जाना उस पार है
मेरी नैया का मेरा बाबा खेवनहार है
जो जैसे भाव है लाता ये वैसा ही फल देता
पल में झोली भर देता बदले में कुछ ना लेता
प्रेमी पे बाबा तेरे कितने उपकार हैं
मेरी नैया का मेरा बाबा खेवनहार है
दुनिया से जो हारा ये देता उसे सहारा
लाखों का भाकरों का जीवन इसने पल भर में संवारा
जो चाहो मांग लो जितनी दरकार है
मेरी नैया का मेरा बाबा खेवनहार है
जो दुनिया के ठुकराए ये उनको गले लगाए
आँखों के आंसू पोंछे और सर पर हाथ फिराए
गिरते को थाम ले ऐसी सरकार है
मेरी नैया का मेरा बाबा खेवनहार है
नैया मंझधार है ……….
Naya is medium, going is beyond
My father of my Naya is the Khewanhar
Whatever it brings, it gives the same result.
Fills the bag in a moment, does not take anything in return
Baba, you are so grateful to the lover
My father of my Naya is the Khewanhar
Support the one who loses from the world
It saved the lives of lakhs of devotees in a moment.
ask whatever you want
My father of my Naya is the Khewanhar
Embrace those who rejected the world
wipe the tears from your eyes and put your hands on your head
There is such a government to stop the falling
My father of my Naya is the Khewanhar
Naya is medium………