नजरे रही है तुम्ही को निहार दर्श दोगे कब मुझको हे लख दातार
यु होता नही मुझसे अब इन्तजार दर्श दोगे कब मुझको हे लख दातार
दूर तुझसे रह न सकू जिया जाए न
दर्श बिना नैन मेरे चैन पाए न
दिल को ये लगी कब से आस है जाने कब बुजेगी मेरी प्यास है
श्याम मेरे दिल को कब आएगा करार
नजरे रही है तुम्ही को निहार दर्श दोगे कब मुझको हे लख दातार
जिन भगतो के दिल में विराजे शीश के दानी
उन भगतो की होती नही संसार में हानी,
मेरी जिन्दगी का तू है सवेरा
अपने भगतो के दिल में करता तू बसेरा,
हारे का सहारा मेरा बाबा लखदातार
नजरे रही है तुम्ही को निहार दर्श दोगे कब मुझको हे लख दातार
दास की अरदास सुनो घर मेरे आओ
अगर आप आ न सको तो मुझे बुलाओ
नीरज पर तू ही रेहना सहाई
तूम ही प्रभु मेरे हम राइ,
तीन वां धारी नीले घोड़े पे सवार
नजरे रही है तुम्ही को निहार दर्श दोगे कब मुझको हे लख दातार
Eyes are on you, when will you see me, O lakh dataar
Yu would not have waited for me now, when will you show me O lakh datar
I can’t stay away from you, I can’t live
Darshan without Nain can’t find my peace
The heart has felt this since when is the hope, when will my thirst be quenched
when will my heart get the agreement
Eyes are on you, when will you see me, O lakh dataar
The donors of the heads who sit in the hearts of the devotees
Those devotees would not have been harmed in the world,
You are the dawn of my life
You reside in the hearts of your devotees,
My Baba Lakhdatar is the support of the loser
Eyes are on you, when will you see me, O lakh dataar
Listen to the slave’s prayers, come home to me
call me if you can’t come
You helped to stay on Neeraj
You are my lord, we are right,
blue horse rider
Eyes are on you, when will you see me, O lakh dataar