ओ माँ तू छुपी है कहा,मैंने तुझे देखा नहीं,
मैंने तुझे जाना नहीं,फिर भी ऐसा लगता है तू आस पास है मेरे,
ओ माँ तू छुपी है कहा,मैंने तुझे देखा नहीं,
एक दुःखयारा बालक हु मैं रखदे सिर पर हाथ माँ,
तेरे सिवा इस जग में मेरी कौन सुने गा बात माँ,
ओ माँ तू छुपी है कहा,मैंने तुझे देखा नहीं,
आज तुम्हारे इस मंदिर में जी भर के रू लू गा,
इन नैनो के नीर से मियां चरण तुम्हारे धो लूंगा,
ओ माँ तू छुपी है कहा,मैंने तुझे देखा नहीं,
Oh mother, you have hidden where I have not seen you,
I have not known you, yet it seems that you are around me,
Oh mother, you have hidden where I have not seen you,
I am a sad child, I put my hand on my head, mother,
Mother who listens to me in this world except you,
Oh mother, you have hidden where I have not seen you,
Today in this temple of yours I will cry with all my heart,
I will wash your feet with the neer of these nano,
Oh mother, you have hidden where I have not seen you,