राखी भाई बहिन का त्यौहार है ये त्यौहार है,
प्यार से गेरहा होता ये प्यार है होता ये प्यार है राखी भाई
बाँध के राखी कृष्ण कन्हाई,
आज खुश है बहुत नानी भाई
गम नही अगर मेरा नही कोई भाई
भाई मेरा है कृष्ण कन्हाई
इस को पा कर मेरा संसार है
राखी भाई बहिन का त्यौहार है ये त्यौहार है,
ध्यान रखता हमेशा हमारा हर कदम पे ये देता सहारा,
थोडा नटखट है ये प्यारा प्यारा भाई बन जीवन मेरा सहारा,
मेरा अनमोल सब से ये उपहार है,
राखी भाई बहिन का त्यौहार है ये त्यौहार है,
जब से भाई इसे मैंने माना मिल गया जैसे मुझको खजाना
सब से अच्छे से भाई को पाला मेरी खुशियों का है न ठिकाना
कुंदन हर पल मेरा अब तो गुलजार है,
राखी भाई बहिन का त्यौहार है ये त्यौहार है,
Rakhi is the festival of brothers and sisters, this is a festival.
It is love
dam rakhi krishna kanhai,
very happy today nani brother
Don’t be sad if I don’t have any brother
brother is mine krishna kanhai
having this is my world
Rakhi is the festival of brothers and sisters, this is a festival.
Always taking care of us, it gives support at every step,
It is a little naughty, become my dear brother, my life is my support,
This is my precious gift from all,
Rakhi is the festival of brothers and sisters, this is a festival.
Ever since I got it brother, I felt like I was a treasure
Bringing up the best brother of all my happiness has no place
Kundan is my buzzing every moment,
Rakhi is the festival of brothers and sisters, this is a festival.