रोज सारे गम हमारे दूर करता कौन है,
श्याम तुम्ही हो बस तुम्ही हो और दूजा कौन है
रोज सारे गम हमारे दूर करता कौन है,
श्याम तेरी शरण में आके खिल गई ये जिन्दगी,
सच हुए हर खाब उसके जिस ने की तेरी बंदगी,
जो माफ़ करता सदा प्रेमियों की अपने खता,
बिन तुम्हारे इस जहां में और दूजा कौन है,
श्याम तुम्ही हो बस तुम्ही हो और दूजा कौन है
रोज सारे गम हमारे दूर करता कौन है,
तू मेरे जीवन की नैया का है माझी संवारे,
मुझको क्या लेना याहा से बस तुझी से काम रे,
तूफ़ान से वो क्यों डरे जो तुझपे भरोसा करे
तू ही हारे का सहारा और दूजा कौन है
श्याम तुम्ही हो बस तुम्ही हो और दूजा कौन है
रोज सारे गम हमारे दूर करता कौन है,
थर थारती ठण्ड में श्याम तू सुनेहरी धुप है
तू हवा शीतल हुमस में तेरे कितने रूप है
यही है तरुण का व्यान कोई और तुझसा कहा
कर सकू तुलना मैं जिस से और दूजा कौन है,
श्याम तुम्ही हो बस तुम्ही हो और दूजा कौन है
रोज सारे गम हमारे दूर करता कौन है,
Who removes all our sorrows everyday,
Shyam is you, only you are and who is Duza
Who removes all our sorrows everyday,
Shyam came to your shelter, this life blossomed,
Every dream came true for the one who did your closure,
The one who forgives always the lover’s own account,
Who else is there without you in this place,
Shyam is you, only you are and who is Duza
Who removes all our sorrows everyday,
You are the boat of my life,
What to take from me yaha only work with you,
Why should those who trust in you be afraid of the storm
You are the support and support of the loser
Shyam is you, only you are and who is Duza
Who removes all our sorrows everyday,
Shyam, you are a golden sun in the trembling cold
How many forms are you in the wind chilled humus?
This is what Tarun said to someone else
I can compare with whom and who is the other,
Shyam is you, only you are and who is Duza
Who removes all our sorrows everyday,