रुतबा देखो श्याम धनि सरकार का,
नीले घोड़े वाले लखदातार का
मकराने की कोठी में ही राज करे,
पहरेदार है हनुमंत इनके द्वार का,
रुतबा देखो श्याम धनि सरकार का
फूलो में ये बैठा छुप कर भवरे के जैसा,
खुद ही बोलो देखा है श्याम के जैसा,
अर्जी ये सुनता है सब की देव दयालु है.
हारे का साथी कहलाये बड़ा किरपालु है,
गूंजे धनका इसकी जय जय कर का,
नीले घोड़े वाले लखदातार का
जो भी दर्शन पा लेता है आके मेले में,
जीवन भर वो पड़े नहीं किसी झमेले में,
दिल से दिल की बाते जो भी आकर करता है ,
हर पल खाटू वाला उस के साथ रहता है
करो शुकरियाँ बाबा के उपकार का,
नीले घोड़े वाले लखदातार का
अल्लू सिंह जी कहते है दरबार सच्चा है,
बांजन के भी गोद में मुस्काता बच्चा है,
नीयत भली हो जिसकी उसकी पल में सुन लेता,
बिन मांगे ही बाबा उसको सब कुछ दे देता,
सबर नहीं फिर मुन्ना इन्तजार का,
नीले घोड़े वाले लखदातार का
Look at the status of Shyam Dhani Sarkar,
of the blue horse
Rule only in Makrana’s kothi,
Hanumant is the guard of their door,
Look at the status of Shyam Dhani Sarkar
He is sitting in flowers like a buffalo,
Tell yourself I have seen you like Shyam,
The application hears that God is merciful to all.
There is a big Kirpalu called the companion of the loser,
It’s jai jai kar ka echo dhanka,
of the blue horse
Whoever gets darshan comes to the fair,
Throughout his life he did not lie in any trouble,
Whoever comes and talks from heart to heart,
Every moment Khatu Wala stays with him
Do thank you to Baba,
of the blue horse
Allu Singh ji says that the court is true,
Banjan also has a smiling child in his lap,
The intention is good, which one would have heard in his moment,
Baba would have given him everything without asking.
No patience then Munna waits,
of the blue horse