साईं से जा के मांग ले सच्चा हजूर है,
खाली नही लौटाएगा किस्सा मशहुर है,
भूखा किसी को साईं रखता कभी नही,
माँगा है जिसने जो बी उस को मिला वही,
तु मांग के तो देख देता जरुर है
साईं से जाके मांग ले……
उजड़े को अपनी कमली में साईं छुपता है,
दुखिया के कष्ट हरने को दर पे भुलाता है,
तू भी तो जाके देख लो कैसा हजुर है,
साईं से जा के मांग ले…….
मैं भी तो तेरा दीप हु पानी भरा हुआ,
कर दो मुझे भी रोशन इतनी है बस दुआ,
तेरे नाम के साईं ये कैसा सरुर है,
साई से जा के मांग ले……..
Go to Sai and ask for the true Hazur,
Will not return empty, the story is famous,
Never keeps anyone hungry.
Whoever asked for the same B he got,
If you ask, then you must see
Go and ask for Sai……
Sai hides the desolate in his lotus,
Forgets the suffering of the poor at the rate,
You too go and see how lucky you are.
Go ask Sai and ask……
I am also your lamp full of water,
Make me light up so much, just pray,
What is your name Sai?
Go ask Sai and ask…….