सताओ ना हमें लोगों हमें दिल की बीमारी है
हमारा वेद दुनियां में वो बाँके बिहारी है
उसी ने दर्द दे कर मेरा ये हाल कर डाला
लगाया रोग अब ऐसा मुझे बेहाल कर डाला
दवा देगा वही आ के उसी की इंतज़ारी है
मेरे अपनों में है मोहन मेरे सपनों में हैं मोहन
जिधर भी देखती हूँ मैं नज़र आते हैं मनमोहन
उसी के नाम की देखो चढ़ी मुझको खुमारी है
यहीं गम है की अब तक देखने वो क्यूँ नहीं आया
हुयी क्या भूल हमसे श्याम ने जो मुझको बिसराया
नहीं मारा नहीं छोड़ा गजब का वो शिकारी है
दिखा जलवा लगा कर रोग जाने कहाँ गया दिलवर
ना दिल की दिल में रह जाये ज़रा तो देख लो आ कर
नब्ज एक बार तो देखो यही विनती हमारी हैस्वरपूनम यादव
Do not hurt us people, we have heart disease
He is Banke Bihari in our Veda world
He made this condition of me by giving pain
The disease imposed has now made me miserable
He will give medicine, he is waiting for him to come
Mohan is in my loved ones, Mohan is in my dreams
Wherever I look I see Manmohan
Look at his name, I am happy
It is sad that why he has not come to see till now
What happened to us Shyam who made me miss
Did not kill, did not leave, he is a wonderful hunter
Show me where did the disease go
Do not stay in the heart of your heart, just come and see
Look at the pulse once, this is our requestSwarpoonam Yadav