श्याम जबसे साथी बना संकट से अब हम ना डरते हैं
हम तो बाबा के भरोसे चलते हैं
खाटू वाले के भरोसे चलते हियँ
इनकी ही रेहमत से परिवार हम सबके पालते हियँ
हम तो बाबा के भरोसे चलते हैं
खाटू वाले के भरोसे चलते हियँ
श्याम का है सहारा वरना क्या है हमारा
लाख गहरी हो नदिया श्याम देगा किनारा
मन में विश्वास है ये मेरे साथ है
लहरों की फिर भला क्या औकात है
तुफानो में दीपक इनकी कृपा से जलते हैं
हम तो श्याम के भरोसे चलते हैं
दुनिया चाहे सताए अपने चाहे रुलाएं
घाव मुझको क्या देंगे श्याम मोर्हरम जो लगाए
काँटों की राह पर फूल बिछ जाएंगे
महकेगा ये चमन दिन बदल जाएंगे
आँखें जो फेरे थे मिलने को अब वो तरसते हैं
हम तो श्याम के भरोसे चलते हैं
तुझसे दिल जो लगाया हमने धोखा ना खाया
ऊँगली तुमने पकड़ कर हमको चलना सिखाया
जैसे उगते सूरज को नमस्कार है
वैसे ही अब मेरा तू ही संसार है
चमके वही दुनिया में जिस पर कृपा ये करते हियँ
हम तो श्याम के भरोसे चलते हैं
We are no longer afraid of trouble since Shyam became a partner
We are relying on Baba
I rely on Khatu Wale
With their mercy, the family takes care of all of us.
We are relying on Baba
I rely on Khatu Wale
Shyam’s support, otherwise what is ours
River Shyam will give shore if it is lakhs deep
I believe in my heart
What’s the point of the waves then?
The lamps burn in storms by his grace
We are relying on Shyam
Whether the world oppresses you, you cry
What wounds will Shyam Morharam give to me?
Flowers will be laid on the path of thorns
These chaman days will change
The eyes that were round, now they yearn to meet
We are relying on Shyam
We didn’t deceive you whatever my heart felt
holding the finger you taught us to walk
like the rising sun
Similarly now you are my world
Shine in the same world on whom you bless
We are relying on Shyam