श्याम सूंदर सलोने के क्या ठाठ है,
हो न हो श्याम सूंदर में कुछ बात है,
इक झलक की सभी देखते बात है,
हो न हो श्याम सूंदर में कुछ बात है,
सिर पे मोर मुकट होठो पे बांसुरी,
तान बंसी की छेड़े सुरीली बड़ी,
जिनकी मुरली पे नाचे ये कायेनात है,
हो न हो श्याम सूंदर में कुछ बात है,
सुध न आई इसकी मैं खो गई,
छवि ऐसे निराली कही भी नहीं,
रोते रुकते नहीं मेरे जज्बात है
हो न हो श्याम सूंदर में कुछ बात है,
शर्म कुटियाँ लगावे हीरो जड़ी,
पाओ पैजनियां छन छन छनावे घनी,
जिनके चरणों में त्रिभुवन की सौगात है,
हो न हो श्याम सूंदर में कुछ बात है,
काहे तुम तो सखी ऋ भरम में पड़ी,
ब्रिज के रसिया के ब्रिज में है लीला पड़ी,
इन में अंतर् नहीं ये तो बस नाम है,
श्याम ही राधा है राधा ही श्याम है,
श्यामा श्याम युगल जोड़ी इक साथ हैम
हो न हो राधा मोहन में कुछ बात है
What is the beauty of Shyam Sundar Salone,
Yes, there is something in Shyam Sundar.
A glimpse is all there is to see,
Yes, there is something in Shyam Sundar.
The peacock on the head, the flute on the lips,
Taan Bansi’s melodious chiseled big,
Whose dance on the murli is this work,
Yes, there is something in Shyam Sundar.
Didn’t notice that I got lost,
The image is not like this anywhere,
I don’t stop crying
Yes, there is something in Shyam Sundar.
Hero studded with shame huts,
Get the peonies filtered and filtered densely,
At whose feet is the gift of Tribhuvan,
Yes, there is something in Shyam Sundar.
Why you friend fell in confusion,
There is a Leela in the bridge of the bridge,
There is no difference between these, it’s just the name.
Shyam is Radha, Radha is Shyam,
Shyama Shyam Couple Jodi Ik Saath Ham
Yes, there is something in Radha Mohan