श्याम ये जीवन की धारा आपके चरणों में है,
दीन दुखियो का सहारा आप के चरणों में है,
श्याम ये जीवन की धारा….
आप की रेहमत से मिलती इज्जत की दो रोटियाँ,
हम गरीबो का गुजारा आप के चरणों में है,
श्याम ये जीवन की धारा….
क्या मुकदर का भरोसा साँस दे या ना भी दे,
मेरी किस्मत का सितारा आप के चरणों में है,
श्याम ये जीवन की धारा….
मैं भला चिंता करू क्यों है भरोसा आप पर,
मेरा ये दुःख दर्द सारा आप के चरणों में है,
श्याम ये जीवन की धारा….
ठोकरे मारो इसे या मान से ऊचा करो,
श्याम ये मस्तक हमारा आप के चरणों में है,
श्याम ये जीवन की धारा….
ये जहा खुद है भिखारी इसके दर से क्या मिले,
सारे सुख सम्पदा का द्वारा आप के चरणों में है,
श्याम ये जीवन की धारा….
छोड़ कर तुम को कन्हैया मैं बला जाऊ कहा,
अब गहजेसिंह तो वेचारा आप के चरणों में है,
श्याम ये जीवन की धारा….
Shyam, this stream of life is at your feet,
The support of the poor is at your feet,
Shyam this is the stream of life….
Two loaves of respect you get from your kindness,
The livelihood of the poor is at your feet.
Shyam this is the stream of life….
Whether to give breath or not,
The star of my destiny is at your feet,
Shyam this is the stream of life….
Why should I worry, trust in you,
All this sorrow of mine is at your feet,
Shyam this is the stream of life….
Hit it or raise it above the mark,
Shyam, this head is at your feet.
Shyam this is the stream of life….
This is where the beggar himself is, what do you get at his rate?
All the happiness is at your feet through wealth,
Shyam, this is the stream of life….
I told you to leave Kanhaiya.
Now Gahjesingh, Vechara is at your feet,
Shyam, this is the stream of life….