श्री राधा, श्री राधा, श्री राधा, राधा
श्री राधा, श्री राधा, श्री राधा, राधा
तेरे चरणो में हो जीवन की श्याम, किशोरी यही मांग मेरी ।
पाऊं श्री चरणो में विश्राम, किशोरी यही मांग मेरी ॥
गुण अवगुण पर ध्यान ना देना,
मुझ पापी को अपना लेना ।
मेरी बहिया श्यामा लेना थाम,
किशोरी यही मांग मेरी ॥
जीवन की संधया वेला हो प्यारी,
नयनन में हो छवि तुम्हारी ।
मेरे मुख में हो किशोरी तेरो नाम,
किशोरी यही मांग मेरी ॥
जनम जनम की प्यास यही है,
‘चित्र विचत्र’ की आस यही है ।
प्यारी मिल जाए बरसानो धाम,
किशोरी यही मांग मेरी ॥स्वरचित्र विचित्र
Shri Radha, Shri Radha, Shri Radha, Radha
Shri Radha, Shri Radha, Shri Radha, Radha
The shyness of life should be in your feet, this is my demand for a teenager.
May I find rest in Shri’s feet, this is my demand for teenager.
Ignoring the merits and demerits,
Take my sinner.
Hold my sister Shyama,
This is my demand for teenager.
May the evening of life be sweet,
Your image should be in Nayanan.
Teenager your name in my mouth,
This is my demand for teenager.
This is the thirst of Janam Janam,
This is the hope of ‘Chitra Vichitra’.
May you find your beloved Barsano Dham,
Teenager this demand of me