श्याम पिया की , मैं हूँ दीवानी, दिल में वसे मेरे श्याम ,
तेरी राधा पुकारे,,, आ जाओ घनश्याम, ओ श्याम,,,,,
तेरी राधा पुकारे,,, आ जाओ घनश्याम
*बँसी की तान अब, कहीं न सुनाए, पीड़ यह सह न पाऊँ*
*तेरे बिना मोहे, कौन सताए, पनघट पे जब जाऊँ*,
पनघट पे, जब मैं जाऊँ,,,,,
तेरे नाम की, जोगन बनके, मैं तो हुई बदनाम ,
तेरी राधा पुकारे,,, आ जाओ घनश्याम, ओ श्याम,,,,,
तेरी राधा पुकारे,,, आ जाओ घनश्याम
*श्याम है तन में, श्याम है मन में, श्याम वसे धड़कन में* l
*श्याम बिना यह, जग है सूना, दुःख ही दुःख जीवन में*,
दुःख ही दुःख जीवन में,,,,,
मैं तो हूँ तेरी, प्रेम पुजारिन, तूँ मेरा भगवान ,
तेरी राधा पुकारे,,, आ जाओ घनश्याम,
ओ श्याम मेरे,,,,, आ जाओ घनश्याम
Shyam Piya’s, I am addicted, My Shyam will live in my heart,
Your Radha calls,, come, Ghanshyam, O Shyam,,,
Your Radha will call, come on Ghanshyam.
* Now don’t narrate the tone of the flute, I can’t bear this pain.
* Without you, who is tormented, when I go to the waterfall *,
On the rain, when I go,,,
By becoming Jogan of your name, I have become infamous.
Your Radha calls,, come, Ghanshyam, O Shyam,,,
Your Radha will call, come on Ghanshyam.
* Shyam is in the body, Shyam is in the mind, Shyam is in the heart.
* Without this, the world is deserted, there is only sorrow in life,
Sorrow is the only sorrow in life,,,
I am your, love priest, you will be my god,
Your Radha calls, come, Ghanshyam,
oh shyam my,,, come ghanshyam