तू खाटूवाला है तू लीलेवाला है जग रखवाला है,
मेरे श्याम मेरे श्याम मेरे श्याम बाबा श्याम
दुखन लागी है बाबा मेरी अखिया,
ग्यारस में ये जागी है सारी सारी रतियाँ,
क्यों ना आया तू धीर बंधाया तू,
कष्ट मिटाया तू मेरे श्याम मेरे श्याम
मेरे श्याम बाबा श्याम
कौन सुनेगा किसको सुनाऊँ,
किसके दर पर जाकर अपने,
दिल का हाल बताऊँ दुःख का मारा हूँ,
जग से मारा हूँ सबका सताया हूँ,
मेरे श्याम मेरे श्याम
मेरे श्याम बाबा श्याम
आँखें खुली तो बाबा खड़ा था,
हाथ में उनके मोरछड़ी और,
गोद में सोया था आया आया वो,
धीर बंधाया वो गले से लगाया वो,
मेरे श्याम मेरे श्याम
मेरे श्याम बाबा श्याम
You are the Khatuwala, you are the Leelewala, the world keeper,
My Shyam My Shyam My Shyam Baba Shyam
Baba my akhiya is suffering,
In Gyaras it is awakened all the raatis,
Why didn’t you come and be patient?
You erased the pain, my shyam, my shyam
my shyam baba shyam
Who will listen, whom will I tell?
At whose rate you go,
Tell me the condition of the heart, I am struck by sorrow,
I have harassed everyone from the world,
my shyam my shyam
my shyam baba shyam
When my eyes opened, Baba was standing.
and his spear in his hand,
He was sleeping in the lap, he came
Patience tied, he hugged him,
my shyam my shyam
my shyam baba shyam