तुम्हारे नाम की बंसी बजी है मेरे कानो में,
तुम्हरा नाम है गूंजा ओ श्यामा श्याम कानो में,
तुम्हारे नाम की बंसी बजी है मेरे कानो में,
जमाने ने था ठुकराया तुम्हारी शरण आई हु,
शरण में तुम मुझे लेलो यही इक आस लाइ हु,
वसा लो श्याम आँखों में जगा दो थोड़ी चरणों में,
तुम्हारे नाम की बंसी बजी है मेरे कानो में,
मधुर मुरली धुन की मोहन मेरे दिल को लुभाती है,
अदाए तेरी मत वाली मेरा दिल चीर जाती है,
दीवानी मैं हुई तेरी तुम्ही हो मेरी सांसो में,
तुम्हारे नाम की बंसी बजी है मेरे कानो में,
तुम्हारे दर पे जो आई तो ये रेहमत तुम्हारी है,
किरपा जो तेरी मिल जाए तो किस्मत हमारी है,
लगा के डूभी है नैया उठा लो श्याम हाथो में,
तुम्हारे नाम की बंसी बजी है मेरे कानो में,
Your name’s flute is ringing in my ears,
Your name is Gunja o Shyama Shyam in the ears,
Your name’s flute is ringing in my ears,
Age had rejected you, I have come to your refuge,
You take me in the shelter, this is the only hope I have brought,
Take fat, wake up in dark eyes in a few steps,
Your name’s flute is ringing in my ears,
The melodious murli melody captivates my heart,
My heart is torn apart by paying your opinion,
I am crazy about you, you are in my breath,
Your name’s flute is ringing in my ears,
Whatever comes at your rate, then this rehmat is yours.
If you get the kirpa, then the fate is ours,
Felt that I am drowning, take my boat in my hands,
Your name’s flute is ringing in my ears,