ये देश है वीर जवानों का अलबेलों का मस्तानों का,
ओ … अति वीरों की,
ये देश है वीर जवानों का ,
अलबेलों का मस्तानों का,
इस देश का यारों ,
इस देश का यारों क्या कहना,
ये देश है दुनिया का गहना,
ओ… ओ…
यहाँ चौड़ी छाती वीरों की,
यहाँ भोली शक्लें हीरों की,
यहाँ गाते हैं राँझे ,
यहाँ गाते हैं राँझे मस्ती में,
मस्ती में झूमें बस्ती में,
ओ… ओ…
पेड़ों में बहारें झूलों की,
राहों में कतारें फूलों की,
यहाँ हँसता है सावन ,
यहाँ हँसता है सावन बालों में,
खिलती हैं कलियाँ गालों में,
ओ… ओ…
कहीं दंगल शोख जवानों के,
कहीं कर्तब तीर कमानों के,
यहाँ नित नित मेले ,
यहाँ नित नित मेले सजते हैं,
नित ढोल और ताशे बजते हैं,
ओ… ओ…
दिलबर के लिये दिलदार हैं हम,
दुश्मन के लिये तलवार हैं हम,
मैदां में अगर हम दट जाएं,
मुश्किल है के पीछे हट जाएं,
This country is of the brave soldiers, of the albels,
O … of the brave,
This is the country of brave hearts ,
of albels,
Friends of this country,
What to say friends of this country,
This country is the jewel of the world
Oh Oh…
Here the broad chest of the brave,
Here the innocent faces of diamonds,
Here sings Raanjhe,
Here, Raanjhe sings in fun,
swing in fun in the settlement,
Oh Oh…
of swings in the trees,
Rows of flowers in the way,
Sawan laughs here,
Here laughs in Sawan’s hair,
The buds bloom in the cheeks,
Oh Oh…
Somewhere the riots shook the soldiers,
Somewhere the feats of arrows,
Here the constant fairs,
Fairs are always decorated here,
Everyday drums and tashas are played,
Oh Oh…
We are heartfelt for Dilbar,
We are the sword for the enemy,
If we get stuck in the field,
It’s hard to go back