ये सांवरा हारे का सहारा
लखदातार बाबा ये श्याम हमारा
ये सांवरा…………..
तीन बाणधारी है लीले की सवारी है है यारों का यार
शीश का दानी है महाबलवाणी है है भक्तों का प्यार
पांडवो के प्यारे हैं कृष्णा के दुलारे हैं मोरवी के हैं ये लाल
ये सांवरा…………..
दिल जब भी घबराता है मुख पे श्याम आता है दुःख हो जाते हदूर
मेरी भी यही तमनन्ना है श्याम नाम संग जीना है श्याम तू जग का नूर
हम प्रेम के प्यारे हो कृष्णा के दुलारे हो ओ मेरे बाबा श्याम
ये सांवरा…………..
तेरी प्रीत मेरी प्रीत जाता रहूं तेरे गीत सुनले ऐ मेरे मीट
सूरज अकेला है प्रीमियों का मेला है कर देना मेरी जीत
जान पे भी खेलूंगा तेरे लिए ले लूंगा जीवन से विराम
ये सांवरा…………..
This Sawara is the support of the loser
Lakhdatar Baba Yeh Shyam is ours
This samvara……………
There are three bands, the ride of the leela is the friend of friends
The gift of the head is the great power, the love of the devotees
The beloved of Pandavas is Krishna’s caresses, these are Lal’s of Morvi
This samvara……………
Whenever the heart is worried, shyam comes on the face, Hudur becomes sad
This is my wish too.
We are dear to love, dear to Krishna, O my Baba Shyam
This samvara……………
Teri Preet Meri Preet Jaata Rahoon Tere Geet Sunle Ae Mere Meet
The sun is alone, it is a fair of lovers, make my victory
I will play my life for you, I will take a break from life
This samvara……………