ज़रा ध्यान से देखो सूरत मत वाली है,
मेरे श्याम सलोने की हर बात निराली है,
है चाँद सा मुखड़ा क्या तेज समाया है,
इस तेज के आगे सूरज शरमाया है,
प्यारी प्यारी आंखे अमृत की प्याली है,
ज़रा ध्यान से देखो सूरत मत वाली है,
जहा प्रेम बरस ता है दरबार है एसा,
कोई न दुनिया में दातार है एसा,
आता है जो दर पे जात्ता ना खाली है,
जरा ध्यान से देखो सूरत मत वाली है
हो भावना जैसी वैसा फल देता है,
ये दीन दुखियो के संकट हर लेता है,
जीवन महकता है रहती हरयाली है,
ज़रा ध्यान से देखो सूरत मत वाली है
Just look carefully, Surat is of opinion,
Everything about my Shyam Salone is unique.
What is the face of the moon,
The sun is blushing in front of this brilliance,
Sweet lovely eyes are the cup of nectar,
Just look carefully, Surat is of opinion,
Where love pours, the court is like this,
There is no data in the world like this,
Comes at the rate that the caste is not empty,
Look carefully
Yes, as the feeling gives such fruit,
This humble takes away the troubles of the sorrowful,
Life smells, lives are green,
Look carefully