जीवन बहुत सरल है,इसे हमने ही कठिन बनाया है।हमे अपने जीवन में कठिन समय में प्रतिक्रिया नही करनी चाहिए, बल्कि उसे समझकर उसका जवाब देना चाहिए।किसी महिला ने होटल में भोजन में कुछ कमी के कारण तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की, वेटर ने उस परिस्थिती को समझा और उसका समाधान निकाला,और महिला अत्यंत प्रसन्न हो गई। हम प्रतिक्रिया तो तुरंत बिना सोचे समझे दे देते हैं, जबकि हमे परिस्थिति को समझते हुए सहज तरीके से सोच-समझ कर जवाब देना चाहिए।
जिंदगी को समझने का एक बहुत ही सुन्दर तरीका है. जो लोग खुश हैं वो इसलिए खुश नही हैं कि उनके जीवन में सब कुछ ठीक चल रहा है।बल्कि इसलिए खुश हैं कि उनका जीवन में सारी चीजों के प्रति दृष्टिकोण ठीक है।जब जीवन के प्रति हमारा दृष्टिकोण सकारात्मक होता है,तब हमारे सोचने,समझने,और निर्णय करने की शक्ति से सार्थक परिणाम आते है।और यही सफल व्यक्तियों के जीवन का राज है।
इसीलिए जिंदगी में गुस्सा, जलन, अभिमान, जल्दबाजी और चिंता करने की बजाय शान्त रहें लोगों को समझें प्रेम करे और सब्र रखे।हमारे पवित्र ग्रंथ भगवद गीता में भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को उपदेश दिया कि,
*,“जो भी हुआ अच्छे के लिये हुआ, और जो कुछ भी हो रहा है अच्छे के लिये हो रहा है, ओर जो भी होगा वह भी अच्छे के लिये हो होंगा” भूतकाल का पश्चाताप न करो क्योंकि वर्तमान चल रहा हैं। इसीलिए संतो ने कहा है जब हमारा वर्तमान अच्छा होगा तो भविष्य में वही अच्छा भूतकाल बन जायेगा। अतः अच्छा सोचे,अच्छा करें।
आज T V. or mobaiil ने हमारी सोचने समझने की शक्ति पर घात किया है। हम एक मिनट भी बैठकर अपने जीवन की खुशी और शांति के लिए समय नहीं देते हैं। कोल्हू के बैल की तरह बहुत कुछ प्राप्त करना चाहते हैं। हमे अपने मन को सोचने समझने के लिए समय देना चाहिए।
Life is very simple, we have made it difficult. We should not react in difficult times in our life, rather we should understand and respond to them. Some woman reacted sharply because of some lack of food in hotel, waiter said He understood the situation and found a solution, and the woman became very happy. We give feedback immediately without thinking, whereas we should understand the situation and respond thoughtfully in a simple way. A very beautiful way of understanding life. People who are happy are not happy because everything is going well in their life. But they are happy because their attitude towards everything in life is fine. When our attitude towards life is positive, then our thinking, Meaningful results come from the power of understanding and decision making. And this is the secret of the life of successful people. That is why instead of being angry, jealous, proud, hasty and worrying in life, be calm, understand people, love and have patience. In our holy book Bhagavad Gita, Lord Shri Krishna preached to Arjuna that, *, “Whatever happened happened for the good, and whatever is happening is happening for the good, and whatever happens, it will also happen for the good” Do not repent of the past because the present is going on. That is why the saints have said that when our present is good, then in future the same good past will become. So think well, do well. Today T V. or mobile has attacked our thinking power. We do not give time for the happiness and peace of our life by sitting even for a minute. Want to get a lot like the bull of the crusher. We should give our mind time to think and understand.