हम भगवान का नाम जप कीर्तन करते हुए चिन्तन में अपना मन लगा देते हैं। भगवान का ध्यान धरते हुए हम देखते रहे मै भगवान को अपने संसारिक सुख के लिए तो नहीं भजता हूं। भगवान को हम भगवान के लिए भजते रहे ।
भगवान से बार बार कर जोड़कर प्रार्थना करें कि हे मेरे स्वामी भगवान नाथ मै तुम्हारी क्या सेवा कर सकता हूं। सब कुछ करने और कराने वाले आप ही हैं।
ये तन मन आत्मा और वाणी तुम्हारी ही कृपा का स्वरूप है। इस मे मुझे मेरा कुछ भी दिखाई नहीं देता है ये विनती और स्तुति भी तुम ही मुझ से करवाते हो।भक्त कहता है तु आनंददायक है तु प्रियतम है तु प्राण नाथ है तु जगत का पिता है एक पल भी मै तुम्हारे बैगर रह नहीं पाती हूं ये नयन ढुंढते है तुम कंहा चले गए हो।
फिर भी वो प्यारा है दिल उसी पर टिकता है।तुम दिल को शकुन देते हो। तुम्ही दिल को उंमग से भरते हो ।दिल मे मिलन की तङफ से साज सजते है। हे नाथ तुम इस दिल में तङफ को जाग्रत कर देना। भक्ति में तङफ ही भक्त को भगवान से मिलन कराती है। ये जीवन प्रभु के नाम है जय श्री राम अनीता गर्ग
We put our mind in worshiping God. While worshiping God, we kept watching, I do not worship God for my worldly happiness. We kept on worshiping God for God. Praying to God again and again and again and again, O my lord Bhagwan Nath, what service can I do for you. You are the one who does and makes everything happen. This body, mind, soul and speech are the nature of your grace. In this I do not see anything of mine, you also get this request and praise done by me. The devotee says that you are blissful, you are the beloved, you are the soul of life, you are the father of the world, I cannot live without you even for a moment. These eyes are looking for where you have gone.
Still he is lovely, the heart rests on him. You give omens to the heart. You fill the heart with enthusiasm. O Nath, you awaken the tension in this heart. It is in devotion that the devotee gets to meet God. This life is in the name of Lord Jai Shri Ram Anita Garg
One Response
When I originally commented I clicked the -Notify me when new comments are added- checkbox and now each time a comment is added I get four emails with the same comment. Is there any way you can remove me from that service? Thanks!