ऊर्ध्वाम्नाय तंत्र में शिव-पार्वती संवाद के अंतर्गत यह स्तोत्र स्वयं भगवान् शिव के मुख से प्रकट हुआ है, शिव जी श्रीराधाजी से प्रार्थना करते हैं कि हे राधा रानी मुझ पर अपनी कटाक्ष (तिरछी नजरें) कब डालोगी?
ब्रजभूमि में सर्व लोकप्रिय इस स्तोत्र का पाठ राधाजी की कृपा और मन की सौम्य शान्ति प्राप्त करने के लिए किया जाता है। इसके पाठ से सभी प्रकार की भौतिक और आध्यात्मिक लक्ष्य और सफलता प्राप्त की जा सकती हैं।
श्री गणेशाय नमः।
ॐ श्री राधाकृष्णाय नमः।
ॐ नमो भगवते श्रीगोविन्दाय
ॐ श्रीकृष्णाय परिपूर्णतम परमात्मने नमः।
ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्रीश्यामसुंदराय सदाकृष्णाय नमः
क्लींं कृष्णाय गोविन्दाय गोपीजन वल्लभाय नमः।
ॐ ऐं ह्रीं श्रींं श्रीराधिकायै नमः।
ॐ भगवति रासरासेश्वर्यै महाविराट जनन्यै नमः।
ॐ पराविद्यायै च विदमहे पराप्रकृत्यै धीमहि तन्नो श्री राधिका: प्रचोदयात्।
ॐ रासरासेश्वर्यै च विदमहे मूलप्रकृतिश्वर्यै धीमहि तन्नो श्री राधिका: प्रचोदयात्।
- अथ श्री राधा कृपा कटाक्ष स्तोत्रम् *
मुनीन्द्रवृन्दवन्दिते त्रिलोकशोकहारिणि
प्रसन्नवक्त्र-पण्कजे निकुञ्ज-भूविलासिनि।
व्रजेन्द्रभानु–नन्दिनि व्रजेन्द्र–सूनुसंगते
कदा करिष्यसीह मां कृपाकटाक्ष–भाजनम्।।१।।
हे ऋषि महाराजों द्वारा पूजी जाने वाली देवी, हे तीनों लोकों के कष्टों को दूर करने वाली, तुम्हारा खिले हुए कमल के भाँती मुख है, तुम वन में लीलाओं में आनंद लेती हो, हे वृषभानु की बेटी, व्रज के राजकुमार की संगिनी, कब तुम मुझ पर अपनी कृपा कटाक्ष डालोगी?
अशोकवृक्ष वल्लरी वितान मण्डपस्थिते
प्रवालबाल पल्लव प्रभारुणांघ्रि कोमले।
वराभयस्फुरत्करे प्रभूतसम्पदालये
कदा करिष्यसीह मां कृपाकटाक्ष भाजनम्।।२।।
हे अशोक के पेड़ के पास एक बेलों की बनी कुटीर में रहने वाली देवी! तुम्हारे नाजुक पैर लाल फूलों के समान कोमल हैं और तुम्हारे हाथ निर्भयता का वर देते हैं, तुम दिव्य ऐश्वर्य का निवास हो, कब तुम मुझ पर अपनी कृपा कटाक्ष डालोगी?
अनङ्ग-रण्ग मङ्गल-प्रसङ्ग-भङ्गुर-भ्रुवां
सविभ्रमं ससम्भ्रमं दृगन्त–बाणपातनैः।
निरन्तरं वशीकृतप्रतीतनन्दनन्दने
कदा करिष्यसीह मां कृपाकटाक्षभाजनम्।।३।।
हे देवी! आपकी शुभ, कामुक भौहों के घुमावदार धनुषों से जो आपकी नज़र के तीर के तटर निकलते हैं, उन तीरों ने नंद के पुत्र [कृष्ण] को पूरी तरह से वश में कर लिया है, कब तुम मुझ पर अपनी कृपा कटाक्ष डालोगी?
तडित् सुवर्ण चम्पकप्रदीप्त गौरविग्रहे
मुख प्रभापरास्त कोटि शारदेन्दुमण्डले।
विचित्रचित्र सञ्चरच्चकोर-शाव-लोचने
कदा करिष्यसीह मां कृपाकटाक्ष भाजनम्।।४।।
हे देवी आपका रूप चंपक के फूल, सोना और विद्युत के समान शानदार है, आपके चेहरे पर लाखों शरद ऋतु के चंद्रमा की सी दमक है, हे बेचैन युवा चकोर पक्षी के सामान अद्भुत आँखों वाली देवी! कब तुम मुझ पर अपनी कृपा कटाक्ष डालोगी?
मदोन्मदाति यौवने प्रमोदमानमण्डिते
प्रियानुराग रञ्जिते कला विलासपण्डिते।
अनन्यधन्य कुञ्जराज्य कामकेलि कोविदे
कदा करिष्यसीह मां कृपाकटाक्ष भाजनम्।।५।।
अपने उत्साह में ही उन्मादित (मस्त) रहने वाली देवी! तुम सदा ही प्रसन्नचित्त और गर्वित रहती हो, हे देवी तुम सदा अपने प्रिय कृष्ण के प्रेम में मग्न रहती हो, तुम चंचल कलाओं की अधिष्ठात्री हो, वृंदावन के अद्वितीय भव्य वन ग्रोवों के राज्य में मनोरंजक लीलाओं का आनंद लेने वाली देवी! कब तुम मुझ पर अपनी कृपा कटाक्ष डालोगी?
अशेष हावभावधीरहीरहार भूषिते
प्रभूतशातकुम्भ कुम्भकुम्भि कुम्भसुस्तनि।
प्रशस्तमन्द हास्यचूर्ण पूर्णसौख्यसागरे
कदा करिष्यसीह मां कृपाकटाक्ष भाजनम्।।६।।
हे निर्भीक भावों के मोतियों के हार से सजी हुई देवी, तुम स्वर्ण के सामान गोरी हो देवी जिनके वक्ष बड़े सुनहरे कुम्भों (मटकों) के समान हैं, हे देवी! तुम कोमल मुस्कान के सुगंधित चूर्ण से भरे सुख के सागर के समान हो, कब तुम मुझ पर अपनी कृपा कटाक्ष (दृष्टि) डालोगी?
मृणाल-वाल-वल्लरी तरङ्ग-रङ्ग-दोर्लते
लताग्र लास्य लोल नील लोचनावलोकने।
ललल्लुलन्मिलन्मनोज्ञ मुग्धमोहिनाश्रिते
कदा करिष्यसीह मां कृपाकटाक्ष भाजनम्।।७।।
हे देवी! तुम्हारी भुजाएं लहरों में झूमते कमल के डंठल के समान है, तुम्हारे नीले नेत्र नाचती हुई लताओं के समान हैं, तुम चंचल, सुन्दर और मुग्ध कर देने वाली हो, हे देवी! कब तुम मुझ पर अपनी कृपा कटाक्ष (दृष्टि) डालोगी?
सुवर्णमलिकाञ्चित त्रिरेख कम्बु कण्ठगे
त्रिसूत्र मङ्गली-गुणत्रिरत्न-दीप्तिदीधिते।
सलोलनीलकुन्तल प्रसूनगुच्छ गुम्फिते
कदा करिष्यसीह मां कृपाकटाक्ष भाजनम्।।८।।
हे देवी! तुम अपने गले के तीन-पंक्ति वाले शंख पर सोने का हार पहनती हो, तुम तीन चमेली की माला और तीन रत्नों के हार धारण करती हो, हे देवी तुम्हारे काले बालों की चंचल लटें फूलों के गुच्छों से सजाए हुए हैं, हे देवी! कब तुम मुझ पर अपनी कृपा कटाक्ष (दृष्टि) डालोगी?
नितम्बबिम्ब लम्बमान पुष्पमेखलागुणे
प्रशस्तरत्न-किङ्किणी-कलाप-मध्य मञ्जुले।
करीन्द्र शुण्डदण्डिका वरोहसौभगोरुके
कदा करिष्यसीह मां कृपाकटाक्ष भाजनम्।।९।।
हे देवी, तुम अपने घुमावदार कूल्हों पर फूलों से सजी कमरबंद पहनती हो, तुम झिलमिलाती हुई घंटियों वाली कमरबंद के साथ मोहक लगती हो, तुम्हारी सुंदर जांघें राजसी हाथी की सूंड को भी लज्जित करती हैं, हे देवी! कब तुम मुझ पर अपनी कृपा कटाक्ष (दृष्टि) डालोगी?
अनेक मन्त्रनाद मञ्जु नूपुरारव स्खलत्
समाज राजहंस वंश निक्वणाति गौरवे।
विलोलहेमवल्लरी विडम्बिचारु चङ्क्रमे
कदा करिष्यसीह मां कृपाकटाक्ष भाजनम्।।१०।।
हे देवी! तुम्हारी पायल की झनझनाहट अनेक मन्त्रों के स्वरों और अनेक राजसी हंसों की कूजन से भी अधिक सुन्दर होती है, हे देवी तुम्हारी मनोहर गति चलती सुनहरी लताओं का उपहास करती है, कब तुम मुझ पर अपनी कृपा कटाक्ष (दृष्टि) डालोगी?
अनन्तकोटि विष्णुलोक नम्र पद्मजार्चिते
हिमाद्रिजा पुलोमजा विरिञ्चजा-वरप्रदे।
अपार सिद्धिऋद्धि दिग्ध सत्पदाङ्गुली-नखे
कदा करिष्यसीह मां कृपाकटाक्ष भाजनम्।।११।।
हे देवी, तुम्हें ब्रह्मा द्वारा पूजा जाता है, हे तुम्हारे लिए लाखों वैष्णव झुकते हैं, तुम पार्वती, शशि और सरस्वती को आशीर्वाद देती हैं, हे देवी! तुम्हारे पैर के नाखून असीम ऐश्वर्य और रहस्यवादी सिद्धियों से अभिषेक करते हैं, कब तुम मुझ पर अपनी कृपा कटाक्ष (दृष्टि) डालोगी?
मखेश्वरि क्रियेश्वरि स्वधेश्वरि सुरेश्वरि
त्रिवेद भारतीश्वरि प्रमाणशासनेश्वरि।
रमेश्वरि क्षमेश्वरि प्रमोद काननेश्वरि
व्रजेश्वरि व्रजाधिपे श्रीराधिके नमोऽस्तु ते।।१२।।
हे वैदिक यज्ञों की देवी, हे पवित्र कार्यों की देवी, हे भौतिक जगत की देवी, हे देवताओं की ईश्वरी, हे वैदिक विद्या की रानी, हे ज्ञान की रानी, हे भाग्य की देवी, हे धैर्य की देवी, हे वृंदावन की देवी, सुख के वन की देवी, हे व्रज की रानी, हे व्रज की महारानी, हे श्री राधिका, आपको नमन!
इती ममद्भुतं-स्तवं निशम्य भानुनन्दिनी
करोतु सन्ततं जनं कृपाकटाक्ष-भाजनम्।
भवेत्तदैव सञ्चित त्रिरूप कर्म नाशनं।
लभेत्तदा व्रजेन्द्रसूनु मण्डलप्रवेशनम्।।१३।।
एक भक्त द्वारा की जा रही मेरी इस प्रार्थना को सुनकर, श्री वृषभानु-नंदिनी उसे लगातार अपनी दयालु दृष्टि का विषय बनायें। उस समय उसकी सभी कर्म प्रतिक्रियाएँ – चाहे वह परिपक्व हो, फलदायी हो, या बीज में पड़ी हो- पूरी तरह से नष्ट हो जाएँ, और फिर वह नंदनंदन के शाश्वत प्रेमपूर्ण सभा में प्रवेश प्राप्त करे।
राकायां च सिताष्टम्यां दशम्यां च विशुद्धधीः।
एकादश्यां त्रयोदश्यां यः पठेत्साधकः सुधीः।।१४।।
यदि कोई साधक पूर्णिमा, शुक्ल पक्ष की अष्टमी, दशमी, एकादशी और त्रयोदशी के रूप में जाने जाने वाले चंद्र दिवसों पर स्थिर मन से इस स्तवन का पाठ करे तो…।
यं यं कामयते कामं तं तमाप्नोति साधकः।
राधाकृपाकटाक्षेण भक्तिःस्यात् प्रेमलक्षणा।।१५।।
जो-जो साधक की मनोकामना हो वह पूर्ण हो। और श्री राधा की दयालु पार्श्व दृष्टि से वे भक्ति सेवा प्राप्त करें जिसमें भगवान के शुद्ध, परमानंद प्रेम (प्रेम) के विशेष गुण हैं।
ऊरुदघ्ने नाभिदघ्ने हृद्दघ्ने कण्ठदघ्नके।
राधाकुण्डजले स्थिता यः पठेत् साधकः शतम्।।१६।।
जो साधक श्री राधा-कुंड के जल में खड़े होकर (अपनी जाँघों, नाभि, छाती या गर्दन तक) इस स्तम्भ (स्तोत्र) का १०० बार पाठ करे…।
तस्य सर्वार्थ सिद्धिः स्याद् वाक्सामर्थ्यं तथा लभेत्।
ऐश्वर्यं च लभेत् साक्षाद्दृशा पश्यति राधिकाम्।।१७।।
वह जीवन के पाँच लक्ष्यों धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष और प्रेम में पूर्णता प्राप्त करे, उसे सिद्धि प्राप्त हो। उसकी वाणी सामर्थ्यवान हो (उसके मुख से कही बातें व्यर्थ न जाए) उसे श्री राधिका को अपने सम्मुख देखने का ऐश्वर्य प्राप्त हो और…।
तेन स तत्क्षणादेव तुष्टा दत्ते महावरम्।
येन पश्यति नेत्राभ्यां तत् प्रियं श्यामसुन्दरम्।।१८।।
और श्री राधिका उस पर प्रसन्न होकर उसे महान वर प्रदान करें कि वह स्वयं अपने नेत्रों से उनके प्रिय श्यामसुंदर को देखने का सौभाग्य प्राप्त करे।
नित्यलीलाप्रवेशं च ददाति श्री-व्रजाधिपः।
अतः परतरं प्रार्थ्यं वैष्णवस्य न विद्यते।।१९।।
और वृंदावन के अधिपति (स्वामी), उस भक्त को अपनी शाश्वत लीलाओं में प्रवेश दें। वैष्णव जन इससे आगे किसी चीज की लालसा नहीं रखते।
।। इति श्रीमदूर्ध्वाम्नाये श्रीराधिकायाः कृपाकटाक्ष स्तोत्रं सम्पूर्णम् ।।
।। इस प्रकार श्री उर्ध्वाम्नाय तंत्र का श्री राधिका कृपा कटाक्ष स्तोत्र पूरा हुआ ।।
राधा कृपा कटाक्ष स्त्रोत्र पढ़ने के लाभ-
राधा कृपा कटाक्ष के स्त्रोत्र का नित्य पाठ करने से साधक को राधा रानी की असीम कृपा प्राप्त होती है। इतना ही नहीं साधक के सभी पापों का नाश हो जाता है। राधा कृपा कटुक्ष स्त्रोत्र का पाठ करने से भक्त की सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। जो भी साधक पूर्णिमा के दिन, शुक्ल पक्ष की अष्टमी को, बढ़ते और घटते चन्द्रमाओं के दसवें, ग्यारहवें और तेरहवें दिन राधा कृपा कटु स्तोत्र का पाठ करता है, वह अपनी मनोकामनाओं का फल प्राप्त कर सकता है। इस स्त्रोत के पाठ से राधा जी की कृपा होती है। श्री राधाकृष्ण की करुणामयी पार्श्व दृष्टि, प्रेमा की विशेष वाली भक्ति उनके हृदय में व्याप्त हो जाती है।
जो भी व्यक्ति श्री राधा कृपा कटाक्ष स्तोत्र का पाठ करता है उसके जीवन के सभी कष्ट राधा रानी हर लेती हैं। इतना ही नहीं, इस पाठ के अखंड जाप से न सिर्फ राधा रानी बल्कि श्री कृष्ण भी अति प्रसन्न होते हैं और भक्तों पर असीम कृपा बरसाते हैं।
श्री राधा कृपा कटाक्ष स्तोत्र के पाठ से व्यक्ति को मृत्यु के बाद गोलोक धाम की प्राप्ति होती है और जीवन चक्र से मनुष्य हमेशा हमेशा के लिए मुक्त हो जाता है।
शास्त्रों के अनुसार, भगवान शिव ने भी माता पार्वती को यह पाठ सुनाया था। भगवान शिव (भगवान शिव का पाठ) ने इस स्तोत्र के माध्यम से राधा रानी के शृंगार, रूप और करुणा का विस्तृत वर्णन किया था।
अगर आप यह पाठ रोजाना नहीं कर सकते हैं तो कोशिश करें कि इस पाठ को अष्टमी, दशमी, एकादशी, त्रयोदशी और पूर्णिमा तिथि पर जरूर करें। माना जाता है कि इन तिथियों पर श्री राधा कृपा कटाक्ष का पाठ करने से यह स्तोत्र सिद्ध हो जाता है और भौतिक सुखों की वर्षा करता है।
इस पाठ के जाप से मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं और सभी प्रकार के आर्थिक संकट दूर हो जाते हैं। धन धान्य यश वैभव आरोग्य की प्राप्ति होती है। ।। श्रीराधेय्य्य्य्य्य्य्य्य ।।
Under the Shiva-Parvati dialogue in the vertical tantra, this hymn himself is manifested from the mouth of Lord Shiva, Shiva ji prays to Shriradhaji that O Radha Rani, when will you put her sarcasm (oblique eyes) on me?
This hymn, the best in Brajbhoomi, is recited to achieve the grace of Radhaji and the gentle peace of mind. All types of physical and spiritual goals and success can be achieved by its lesson.
Ome Sri Ganesha. Om Sri Radhakrishnaya Namah.
Om Namo Bhagavate Sri Govindaya Ome Sri Krishna, the most perfect, the Supreme Soul. Om Sri Hri Klim Sri Shyamasundara Sadakrishna Namah Klim Krishna, Govinda, dear to the gopis.
ॐ Aim Hrim Srim Sri Radhikai Namah. ॐ Bhagavati Rasaraseshwari Mahavirata Jananyai Namah। ॐ Paravidyayai cha vidamahe paraprakriti dhimahi tanno sri radhika: prachodayat. ॐ Rasaraseshwaryai cha vidamahe mulprakrutisvaryai dhimahi tanno sri radhika: prachodayat. Atha Sri Radha Kripa Kataksha Stotram *
Munindravrindavandite trilokashokaharini Prasannavaktra-pankaje nikunja-bhuvilasini. Vrajandrabhanu-nandini Vrajandra-Sunounsangate When will you make me here the vessel of the glance of mercy?
O Goddess worshiped by Rishi Maharajas, O who removes the sufferings of the three worlds, you have a bloom like a lotus, you enjoy the leelas in the forest, O Vrishabhana’s daughter, the prince of the prince of Vraj, when will you put your grace on me?
Ashoka tree Valleri Vitan Mandapasthate coral child pallava prabharunghri komle. Varabhayasphuratkare prabhutasampadalaya When will you make me here a vessel of compassion for the glance of mercy?
O Goddess living in a cottage of a vine near the Ashoka tree! Your delicate legs are soft as red flowers and your hands give fear of fearlessness, you are the abode of divine opulence, when will you put your grace on me?
Anang-rang Mangala-prasanga-bhangura-bhruvan They were confused and confused by the threats of the eyes. Continuously subdued and perceived Nandananda When will you make me here the vessel of the glance of mercy?
Hey Goddess! The arrows of your auspicious, sensual eyebrows, who come out of the arrow of your eyes, have completely subdued Nanda’s son [Krishna], when will you put your grace on me?
Tadit, gold, champak, lit in the white form. The face is the brightness of the millions of autumn moons. Vichitra pictures-corpor-shaw-eyed When will you make me here a vessel of compassion for the glance of mercy?
O Goddess, your form is like Champak flowers, gold and electricity, you have millions of autumn moon on your face, O Goddess with wonderful eyes of restless young Chakor bird! When will you put your grace on me?
Madonmadati youthful delighted decorated The art of lovely passion is painted with the luxurious scholar. Exclusively blessed Kunjarajya Kamakeli Kovide When will you make me here a vessel of mercy, glance and glance?
Goddess who is a goddess (cool) in her enthusiasm! You are always happy and proud, O Goddess, you are always engrossed in the love of your beloved Krishna, you are the presiding arts, Goddess who enjoys entertaining pastimes in the kingdom of unique grand forest groves of Vrindavan! When will you put your grace on me?
Ashes Havabhavadhirahirahara adorned Abundant hundreds of waterpots in a pot of waterpots in a pot. Prashastamand comedy powder in the ocean of full happiness When will you make me here a vessel of compassion for the glance of mercy?
O Goddess adorned with the necklace of beads of fearless emotions, you are the one goddess of gold, whose chest is like big golden Kumbhon (mats), O Goddess! You are like an ocean of happiness filled with fragrant powder of soft smile, when will you put your grace on me sarcasm (sight)?
The waves of the lotus-walker-coloured-colour Latagra lasya lol blue eyes observation. Lallulanmilanmanojna mugdhamohinashrita When will you make me here a vessel of mercy, glance and glance?
Hey Goddess! Your arms are like a lotus stalk, swinging in the waves, your blue eyes are like dancing vines, you are fickle, beautiful and fascinated, O Goddess! When will you put your grace on me sarcasm?
Suvarnamalikanchit Trirakh Kambu Kanthage Trisutra, the auspiciousness of the three gems, the radiance of the radiance of the three gems. Salolanilakuntala prasunaguch gumfite When will you make me here a vessel of mercy, glance and glance?
Hey Goddess! You wear a gold necklace on a three-throat conch on your neck, you wear three jasmine garlands and three gems, O Goddess, your black hair is decorated with fickle bunches of flowers, O Goddess! When will you put your grace on me sarcasm?
The hip image hanging flower belt Prashastaratna-kinkini-kalapa-madhya manjule. Karindra shundadandika varohasaubhagoruke When will you make me here a vessel of mercy, glance and glance?
O Goddess, you wear a waistband adorned with flowers on your curved hips, you look seductive with a shimmering bells, your beautiful thighs also make the royal elephant trunk, O Goddess! When will you put your grace on me sarcasm?
Many mantras skhalat skhalat Society swans the lineage of the proud. Vilolahevalari Vidambicharu Chakramme When will you make me here a vessel of mercy, glance and glance?
Hey Goddess! Your anklets are more beautiful than the vowels of many mantras and many royal swans, O Goddess, your beautiful speed ridicule your beautiful golden vines, when will you put your grace on me?
Anantakoti Vishnuloka Namra Padmajarchite Himadrija Pulomaja Virinchaja-varaprade. Apar Siddhi Riddhi Digdha Satpadanguli-Nakhe When will you make me here a vessel of mercy, glance and glance?
O Goddess, you are worshiped by Brahma, O millions of Vaishnavas bow to you, you bless Parvati, Shashi and Saraswati, O Goddess! The nails of your foot anoint with immense opulence and mystic siddhis, when will you put your grace on me?
Makheshwari Kreyeshwari Swadeshwari Sureshwari Triveda Bharatishwari Pramanashasanaswari. Rameshwari Kshameshwari Pramod Kananeshwari O Lord of Vraja, lord of Vraja, O goddess of fortune, O Radhika, I offer my obeisances unto Thee.
O Goddess of Vedic Yagyas, O Goddess of Holy works, O Goddess of the physical world, O Goddess of Gods, O Vedic Vidya, queen of knowledge, O Goddess of Luck, O Goddess of Patience, O Goddess of Patience, Goddess of Vrindavan, Goddess of Vrindavan, Goddess of the forest of happiness, the queen of the forest, O Vraj’s Queen, O Shri Radhika, O Visi!
Hearing this, the sun-goddess, the joy of hearing this. Let him constantly make people a vessel of mercy. It will be then the destruction of the threefold action accumulated. Then he shall obtain the entrance of the circle of the king of Vraja.
After listening to this prayer being done by a devotee, Shri Vrishabhanu-Nandini should constantly make him the subject of his kind vision. At that time all his karma reactions – whether it is mature, fruitful, or lying in the seed – should be completely destroyed, and then he gets entry into the eternal loving gathering of Nandanandan.
He was pure in mind on the eighth and tenth day of the month of Raka. He who recites this mantra on the thirteenth day of the eleventh day is a wise man.
If a seeker recites this essence with a stable mind on the lunar days known as Ashtami, Dashami, Ekadashi and Trayodashi of Purnima, Shukla Paksha….
The seeker obtains whatever desire he desires. By the gaze of Radha’s grace, devotion is characterized by love.
Whatever seeker’s wishes are fulfilled. And from the compassionate point of view of Shri Radha, they should get devotional service which has special qualities of pure, ecstasy love (love) of God.
The thigh-killer is the navel-killer, the heart-destroyer of the heart. The seeker who recites this mantra for a hundred times in the waters of Radhakunda.
The seeker who stands in the water of Shri Radha-Kund (up to his thighs, navel, chest or neck) read this pillar 100 times….
He will have the perfection of all purposes and will attain such power. He attains wealth and sees Radhika directly.
He attains perfection in the five goals of life, religion, meaning, work, salvation and love, he should attain accomplishment. His speech should be powerful (things do not go in vain with his mouth), he should have the opulence to see Shri Radhika in front of him and….
He immediately gave him a great boon satisfied That which he sees with his eyes is dear to the dark and beautiful.
And Mr. Radhika should be pleased with him and give him a great groom to get the privilege of seeing his beloved Shyamsunder with his eyes.
And the king of Sri Vraja gives the entrance of daily pastimes. Therefore there is no other prayer for Vaishnava.
And the suzerain (owner) of Vrindavan, give that devotee enter his eternal pastimes. Vaishnavas do not crave anything beyond this.
।। This is the complete stotra of Sri Radhika, the merciful glance of Sri Radhika.
, In this way, Shri Radhika Kripa Kataksha Stotra of Shri Urdhwamnay Tantra was completed.
Benefits of reading Radha Kripa Sarcasm Stotra By reciting the source of Radha Kripa sarcasm, the seeker gets the immense grace of Radha Rani. Not only this, all sins of the seeker are destroyed. By reciting Radha Kripa Khatri Stotra, all the wishes of the devotee are fulfilled. Whoever reads the Ashtami of Shukla Paksha on the day of the full moon day, the tenth, eleventh and thirteenth of the Moon recites Radha Kripa Kattu Stotra on the tenth, eleventh and thirteenth day, he can get the fruits of his wishes. Radha ji is blessed by the text of this source. Sri Radhakrishna’s Karunamayi lateral vision, Prema’s special devotion spreads in his heart.
Any person who recites Shri Radha Kripa Kataksha Stotra, takes all the troubles of his life, Radha Rani takes everyone. Not only this, not only Radha Rani but also Shri Krishna is very happy with the unbroken chanting of this lesson and shows immense grace on the devotees.
With the recitation of Shri Radha Kripa Kataksha Stotra, a person gets Golok Dham after death and man is freed forever from the life cycle.
According to the scriptures, Lord Shiva also narrated this lesson to Mother Parvati. Lord Shiva (recitation of Lord Shiva) described the decoration, form and compassion of Radha Rani through this hymns.
If you cannot do this lesson daily, then try to do this lesson on Ashtami, Dashami, Ekadashi, Trayodashi and Purnima Tithi. It is believed that by reciting Shri Radha Kripa sarcasm on these dates, it proves to be a hymn and shows material pleasures.
Maa Lakshmi is also pleased with the chanting of this lesson and all kinds of economic crisis goes away. Wealth grains are attained to Yash Vaibhav Arogya. , Sri Radayyyyyyyyyyyya.