रहने दो भोले हमे चरणों की छाँव में,
अपने भजन में लगाए रखना,
भोले जी, भोले जी,
मेरे इस दिल में सदा तेरी लगन हो,
मुख में ऐ भोले दानी तेरे भजन हो,
इसके सिवा दूजी कोई मांग नहीं,
मस्तक झुका ही रहे प्रभु तेरे पाँव में,
अपने भजन में लगाए रखना….
निर्बल अनाथ हूँ मैं मुझको भी तार दो,
डूब रही है ये मेरी नैया उबार लो,
इसके सिवा दूजी कोई चाह नहीं,
लेकर पतवार अब तो आओ मेरी नांव में,
अपने भजन में लगाए रखना…
शर्मा तुम्हारा है प्रभु इसपे भी ध्यान दो,
लख्खा को भक्ति का भोले वरदान दो,
इसके सिवा दूजी कोई मांग नहीं,
हार गया हूँ सबकुछ भक्ति के दाव में,
अपने भजन में लगाए रखना….
Let the innocent be in the shade of our feet,
Keep it in your hymn,
Bhole ji, naive ji,
I always have your passion in this heart of mine,
May your hymn be in your mouth, O innocent donor,
Apart from this, there is no other demand,
Keep your head bowed, Lord at your feet,
Keep it in your hymn….
I am a weak orphan, give me a wire too,
This is sinking, salvage my boat.
Apart from this, there is no other desire,
Now take the helm, come in my name,
Keep it in your hymn…
Sharma is yours Lord, pay attention to this too.
Give Lakha the innocent boon of devotion,
There is no demand other than this,
I have lost everything in the claim of devotion,
Keep it in your hymn….