आया हूँ भोले मैं तेरे द्वार,
मुझको भी करदे भव से तू पार.,
तू तो बड़ा दानी है मेरे भोले शिवा,
जग का अंतर यामी है मेरे भोले शिवा,
सुन अर्ज ये मेरी शिव शंकर त्रिपुरारी,
भक्ति भर दे मुझमे झुके चरणों में ये दुनिया सारी,
चरणों की धूल हु मैं तू ही मेरा स्वामी है मेरे भोले शिवा,
जग का अंतर यामी है मेरे भोले शिवा,
प्राणो का पपीहा बस शिव जी का नाम पुकारे,
कर न जरा जीवन बाबा चरणों में अर्पण तुम्हारे,
मुझ पर भी कर दे दिया,
सब की तू माने है मेरे भोले शिवा,
जग का अंतर यामी है मेरे भोले शिवा,
खाली झोली लेके भोले मैं तेरे द्वारे पे आया,
बाबा मुझपे कर दे दोनों हाथो से किरपा की छाया,
महिमा तेरी शिव शम्बू जग में बखानी है मेरे भोले शिवा,
जग का अंतर यामी है मेरे भोले शिवा,
I have come naively at your door,
Make me too, you cross me.
You are a great donor, my innocent Shiva.
Yami is the difference of the world, my innocent Shiva,
Hear Arj Ye Meri Shiv Shankar Tripurari,
Fill me with devotion, the whole world at my feet,
I am the dust of the feet, you are my master, my innocent Shiva,
Yami is the difference of the world, my innocent Shiva,
The papiha of life simply calls the name of Shiva.
Don’t just offer your life at Baba’s feet,
taxed me too
You believe everyone, my naive Shiva,
Yami is the difference of the world, my innocent Shiva,
Bhole with an empty bag, I came to your door,
Baba, cast the shadow of Kirpa with both hands on me.
Mahima Teri Shiv Shamboo is to be written in the world, my innocent Shiva,
Yami is the difference of the world, my innocent Shiva,