सारे जगत में हां एक तू तू ही तुहि,
तू ही तुहि तू ही तुहि,
मेरी डोर तुझसे बाबा तेरे सुमिरन से ऐसी जुडी है,
चाहे जाऊ जिस तरफ भी खुशियां भाहे फैलाये खड़ी है,
मेरे घर में तेरी प्रेम गंगा बही सब है तुझसे मैं था कुछ भी नहीं,
कुछ भी नहीं मेरा तो सब कुछ एक तू,
तू ही तुहि तू ही तुहि,
मेरे भाग के ओ माली फूल खिलते रहे इस चमन में,
तुझे और क्या मैं मांगू करता हु तुझको कोटि नमन मैं,
तू दयालु बड़ा तुझसे कोई नहीं,
सरे संसार में बाबा कोई नहीं,
कोई नहीं कोई नहीं भोला है भोला जोगियां,
तू ही तुहि तू ही तुहि,
In the whole world, yes, you are the only one.
you are you
My door is connected with Tujhse Baba Tere Sumiran like this,
Wherever I go, wherever happiness is standing,
Your love in my house, Ganga is everything, I was nothing to you,
nothing is mine then everything is one you,
you are you
O gardener of my part, flowers keep blooming in this chaman,
Do I ask for you and I bow down to you,
You are more merciful than you,
There is no Baba in the whole world,
No one, no one is innocent
you are you