आस्था की कमी

एक दिन कॉलेज में प्रोफेसर ने विद्यर्थियों से पूछा, कि इस संसार में जो कुछ भी है उसे भगवान ने ही बनाया है न ? सभी ने कहा, हां भगवान ने ही बनाया है.

प्रोफेसर ने कहा, कि इसका अर्थ ये हुआ कि बुराई भी भगवान की बनाई हुई वस्तु ही है.

प्रोफेसर ने इतना कहा तो एक विद्यार्थी उठ खड़ा हुआ और उसने कहा, कि इतनी शीध्रता से इस निष्कर्ष पर मत पहुंचिये सर.

प्रोफेसर ने कहा, क्यों? अभी तो सबने कहा है कि सबकुछ भगवान का ही बनाया हुआ है फिर तुम ऐसा क्यों कह रहे हो ?

विद्यार्थी ने कहा कि सर, मैं आपसे छोटे-छोटे दो प्रश्न पूछूंगा. उसके पश्चात् आपकी बात भी मान लूंगा. प्रोफेसर ने कहा, पूछिये.

विद्यार्थी ने पूछा, सर क्या संसार में ठंड का कोई अस्तित्व है ? प्रोफेसर ने कहा, बिल्कुल है. हम ठंड को महसूस करते हैं.

विद्यार्थी ने कहा, नहीं सर, ठंड कुछ है ही नहीं. ये वास्तव में गर्मी की अनुपस्थिति का आभास भर है. जहां गर्मी नहीं होती, वहां हम ठंड का आभास करते हैं. प्रोफेसर चुप रहे.

विद्यार्थी ने फिर पूछा, सर क्या अंधकार का कोई अस्तित्व है ? प्रोफेसर ने कहा, बिल्कुल है. रात को अंधकार होता है.

विद्यार्थी ने कहा, नहीं सर, अंधेरा कुछ होता ही नहीं. ये तो जहां रोशनी नहीं होती वहां अंधेरा होता है. प्रोफेसर ने कहा, तुम अपनी बात आगे बढ़ाओ.

विद्यार्थी ने फिर कहा, सर आप हमें केवल लाइट एंड हीट (प्रकाश और ताप) ही पढ़ाते हैं. आप हमें कभी डार्क एंड कोल्ड (अंधेरा और ठंड) नहीं पढ़ाते. फिजिक्स में ऐसा कोई विषय है ही नहीं. सर, ठीक इसी तरह परमात्मा ने केवल अच्छा-अच्छा बनाया है. अब जहां अच्छा नहीं होता, वहां हमें बुराई दिखाई पड़ती है. पर बुराई को ईश्वर ने नहीं बनाया. ये केवल अच्छाई की अनुपस्थिति भर है.

वास्तव में सृष्टि में कहीं बुराई है ही नहीं. ये तो केवल प्यार, विश्वास और ईश्वर में हमारी आस्था की कमी का नाम है. इसलिए जब और जहां अवसर मिले अच्छाई बांटिए..!!
जय श्री कृष्ण



One day the professor in the college asked the students, whatever is there in this world was created by God, right? Everyone said, yes God has created it.

The professor said that this means that evil is also a thing created by God.

When the professor said this, a student stood up and said, don’t jump to this conclusion so quickly, sir.

The professor said, why? Now everyone has said that everything is created by God, then why are you saying this?

The student said, Sir, I will ask you two small questions. After that I will also accept your point. The professor said, ask.

The student asked, Sir, does cold exist in the world? The professor said, of course it is. We feel the cold.

The student said, no sir, it is not cold at all. It is actually just an illusion of absence of heat. Where there is no heat, we feel cold. The professor remained silent.

The student again asked, Sir, does darkness exist? The professor said, of course it is. There is darkness at night.

The student said, no sir, there is no darkness. Where there is no light there is darkness. The professor said, you take your point forward.

The student again said, Sir, you teach us only light and heat. You never teach us dark and cold. There is no such subject in Physics. Sir, in the same way God has created only the good. Now where there is no good, we see evil. But God did not create evil. It is simply the absence of goodness.

In reality there is no evil anywhere in the universe. This is just the name of our lack of love, trust and faith in God. So share goodness whenever and wherever you get the opportunity..!! Long live Shri Krishna

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest
Share on telegram
Share on email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *