“बेटा! थोड़ा खाना खाकर जा ..!! दो दिन से तुने कुछ खाया नहीं है।” लाचार माता के शब्द है अपने बेटे को समझाने के लिये।
“देख मम्मी! मैंने मेरी बारहवीं बोर्ड की परीक्षा के बाद वेकेशन में सेकेंड हैंड बाइक मांगी थी, और पापा ने प्रोमिस किया था। आज मेरे आखरी पेपर के बाद दीदी को कह देना कि जैसे ही मैं परीक्षा खंड से बाहर आऊंगा तब पैसा लेकर बाहर खडी रहे। मेरे दोस्त की पुरानी बाइक आज ही मुझे लेनी है। और हाँ, यदि दीदी वहाँ पैसे लेकर नहीं आयी तो मैं घर वापस नहीं आऊंगा।”
एक गरीब घर में बेटे मोहन की जिद्द और माता की लाचारी आमने सामने टकरा रही थी।
“बेटा! तेरे पापा तुझे बाइक लेकर देने ही वाले थे, लेकिन पिछले महीने हुए एक्सिडेंट ..
मम्मी कुछ बोले उसके पहले मोहन बोला “मैं कुछ नहीं जानता .. मुझे तो बाइक चाहिये ही चाहिये ..!!”
ऐसा बोलकर मोहन अपनी मम्मी को गरीबी एवं लाचारी की मझधार में छोड़ कर घर से बाहर निकल गया।
12वीं बोर्ड की परीक्षा के बाद भागवत ‘सर’ एक अनोखी परीक्षा का आयोजन करते थे।
हालांकि भागवत सर का विषय गणित था, किन्तु विद्यार्थियों को जीवन का भी गणित भी समझाते थे और उनके सभी विद्यार्थी विविधता से भरे ये परीक्षा अवश्य देने जाते थे।
इस साल परीक्षा का विषय था मेरी पारिवारिक भूमिका
मोहन परीक्षा खंड में आकर बैठ गया।
उसने मन में गांठ बांध ली थी कि यदि मुझे बाइक लेकर नहीं देंगे तो मैं घर नहीं जाऊंगा।
भागवत सर के क्लास में सभी को पेपर वितरित हो गया। पेपर में 10 प्रश्न थे। उत्तर देने के लिये एक घंटे का समय दिया गया था।
मोहन ने पहला प्रश्न पढा और जवाब लिखने की शुरुआत की।
प्रश्न नंबर १ :- आपके घर में आपके पिताजी, माताजी, बहन, भाई और आप कितने घंटे काम करते हो? सविस्तर बताइये?
मोहन ने जल्द से जवाब लिखना शुरू कर दिया।
जवाबः
पापा सुबह छह बजे टिफिन के साथ अपनी ओटोरिक्शा लेकर निकल जाते हैं। और रात को नौ बजे वापस आते हैं। कभी कभार वर्दी में जाना पड़ता है। ऐसे में लगभग पंद्रह घंटे।
मम्मी सुबह चार बजे उठकर पापा का टिफिन तैयार कर, बाद में घर का सारा काम करती हैं। दोपहर को सिलाई का काम करती है। और सभी लोगों के सो
जाने के बाद वह सोती हैं। लगभग रोज के सोलह घंटे।
दीदी सुबह कालेज जाती हैं, शाम को 4 से 8 पार्ट टाइम जोब करती हैं। और रात्रि को मम्मी को काम में मदद करती हैं। लगभग बारह से तेरह घंटे।
मैं, सुबह छह बजे उठता हूँ, और दोपहर स्कूल से आकर खाना खाकर सो जाता हूँ। शाम को अपने दोस्तों के साथ टहलता हूँ। रात्रि को ग्यारह बजे तक पढता हूँ। लगभग दस घंटे।
(इससे मोहन को मन ही मन लगा, कि उनका कामकाज में औसत सबसे कम है।)
पहले सवाल के जवाब के बाद मोहन ने दूसरा प्रश्न पढा ..
प्रश्न नंबर २ :- आपके घर की मासिक कुल आमदनी कितनी है?
जवाबः
पापा की आमदनी लगभग दस हजार हैं। मम्मी एवं दीदी मिलकर पांंच हजार
जोडते हैं। कुल आमदनी पंद्रह हजार।
प्रश्न नंबर ३ :- मोबाइल रिचार्ज प्लान, आपकी मनपसंद टीवी पर आ रही तीन सीरियल के नाम, शहर के एक सिनेमा होल का पता और अभी वहां चल रही मूवी का नाम बताइये?
सभी प्रश्नों के जवाब आसान होने से फटाफट दो मिनट में लिख दिये ..
प्रश्न नंबर ४ :- एक किलो आलू और भिन्डी के अभी हाल की कीमत क्या है? एक किलो गेहूं, चावल और तेल की कीमत बताइये? और जहाँ पर घर का गेहूं पिसाने जाते हो उस आटा चक्की का पता दीजिये।
मोहनभाई को इस सवाल का जवाब नहीं आया। उसे समझ में आया कि हमारी दैनिक आवश्यक जरुरतों की चीजों के बारे में तो उसे लेशमात्र भी ज्ञान नहीं है। मम्मी जब भी कोई काम बताती थी तो मना कर देता था। आज उसे ज्ञान हुआ कि अनावश्यक चीजें मोबाइल रिचार्ज, मुवी का ज्ञान इतना उपयोगी नहीं है। अपने घर के काम की
जवाबदेही लेने से या तो हाथ बटोर कर साथ देने से हम कतराते रहे हैं।
प्रश्न नंबर ५ :- आप अपने घर में भोजन को लेकर कभी तकरार या गुस्सा करते हो?
जवाबः हां, मुझे आलू के सिवा कोई भी सब्जी पसंद नहीं है। यदि मम्मी और कोई सब्जी बनायें तो, मेरे घर में झगड़ा होता है। कभी मैं बगैर खाना खायें उठ खडा हो जाता हूँ।
(इतना लिखते ही मोहन को याद आया कि आलू की सब्जी से मम्मी को गैस की तकलीफ होती हैं। पेट में दर्द होता है, अपनी सब्जी में एक बडी चम्मच वो अजवाइन डालकर खाती हैं। एक दिन मैंने गलती से मम्मी की सब्जी खा ली, और फिर मैंने थूक दिया था। और फिर पूछा कि मम्मी तुम ऐसा क्यों खाती हो? तब दीदी ने बताया था कि हमारे घर की स्थिति ऐसी अच्छी नहीं है कि हम दो सब्जी बनाकर खायें। तुम्हारी जिद के कारण मम्मी बेचारी क्या करें?)
मोहन ने अपनी यादों से बाहर आकर
अगले प्रश्न को पढा
प्रश्न नंबर ६ :- आपने अपने घर में की हुई आखरी जिद के बारे में लिखिये ..
मोहन ने जवाब लिखना शुरू किया। मेरी बोर्ड की परीक्षा पूर्ण होने के बाद दूसरे ही दिन बाइक के लिये जिद्द की थी। पापा ने कोई जवाब नहीं दिया था, मम्मी ने समझाया कि घर में पैसे नहीं है। लेकिन मैं नहीं माना! मैंने दो दिन से घर में खाना खाना भी छोड़ दिया है। जबतक बाइक नहीं लेकर दोगे मैं खाना नहीं खाऊंगा। और आज तो मैं वापस घर नहीं जाऊंगा कहके निकला
हूँ।
अपनी जिद का प्रामाणिकता से मोहन ने जवाब लिखा।
प्रश्न नंबर ७ :- आपको अपने घर से मिल रही पोकेट मनी का आप क्या करते हो? आपके भाई-बहन कैसे खर्च करते हैं?
जवाब: हर महीने पापा मुझे सौ रुपये देते हैं। उसमें से मैं, मनपसंद पर्फ्यूम, गोगल्स लेता हूं, या अपने दोस्तों की छोटीमोटी पार्टियों में खर्च करता हूँ।
मेरी दीदी को भी पापा सौ रुपये देते हैं। वो खुद कमाती हैं और पगार के पैसे से मम्मी को आर्थिक मदद करती हैं। हां, उसको दिये गये पोकेटमनी को वो गल्ले में डालकर बचत करती हैं। उसे कोई मौजशौख नहीं है, क्योंकि वो कंजूस भी हैं।
प्रश्न नंबर ८ :- आप अपनी खुद की पारिवारिक भूमिका को समझते हो?
प्रश्न अटपटा और जटिल होने के बाद भी मोहन ने जवाब लिखा।
परिवार के साथ जुड़े रहना, एकदूसरे के प्रति समझदारी से व्यवहार करना एवं मददरूप होना चाहिये और ऐसे अपनी जवाबदेही निभानी चाहिये।
यह लिखते लिखते ही अंतरात्मासे आवाज आयी कि अरे मोहन! तुम खुद अपनी पारिवारिक भूमिका को योग्य रूप से निभा रहे हो? और अंतरात्मा से जवाब आया कि ना बिल्कुल नहीं ..!!
प्रश्न नंबर ९ :- आपके परिणाम से आपके माता-पिता खुश हैं? क्या वह अच्छे परिणाम के लिये आपसे जिद करते हैं? आपको डांटते रहते हैं?
(इस प्रश्न का जवाब लिखने से पहले हुए मोहन की आंखें भर आयी। अब वह परिवार के प्रति अपनी भूमिका बराबर समझ चुका था।)
लिखने की शुरुआत की ..
वैसे तो मैं कभी भी मेरे माता-पिता को आजतक संतोषजनक परिणाम नहीं दे पाया हूँ। लेकिन इसके लिये उन्होंने कभी भी जिद नहीं की है। मैंने बहुत बार अच्छे रिजल्ट के प्रोमिस तोडे हैं।
फिर भी हल्की सी डांट के बाद वही प्रेम और वात्सल्य बना रहता था।
प्रश्न नंबर १० :- पारिवारिक जीवन में असरकारक भूमिका निभाने के लिये इस वेकेशन में आप कैसे परिवार को मददरूप होंगें?
जवाब में मोहन की कलम चले इससे पहले उसकी आंखों से आंसू बहने लगे, और जवाब लिखने से पहले ही कलम रुक गई .. बेंच के निचे मुंह रखकर रोने लगा। फिर से कलम उठायी तब भी वो कुछ भी न लिख पाया। अनुत्तर दसवां प्रश्न छोड़कर पेपर सबमिट कर दिया।
स्कूल के दरवाजे पर दीदी को देखकर उसकी ओर दौड़ पडा।
“भैया! ये ले आठ हजार रुपये, मम्मी ने कहा है कि बाइक लेकर ही घर आना।”
दीदी ने मोहन के सामने पैसे धर दिये।
“कहाँ से लायी ये पैसे?” मोहन ने पूछा।
दीदी ने बताया
“मैंने मेरी ओफिस से एक महीने की सेलेरी एडवांस मांग ली। मम्मी भी जहां काम करती हैं वहीं से उधार ले लिया, और मेरी पोकेटमनी की बचत से निकाल लिये। ऐसा करके तुम्हारी बाइक के पैसे की व्यवस्था हो गई हैं।
मोहन की दृष्टि पैसे पर स्थिर हो गई।
दीदी फिर बोली ” भाई, तुम मम्मी को बोलकर निकले थे कि पैसे नहीं दोगी तो, मैं घर पर नहीं आऊंगा! अब तुम्हें समझना चाहिये कि तुम्हारी भी घर के प्रति जिम्मेदारी है। मुझे भी बहुत से शौक हैं, लेकिन अपने शौक से अपने परिवार को मैं सबसे ज्यादा महत्व देती हूं। तुम हमारे परिवार के सबसे लाडले हो, पापा को पैर की तकलीफ हैं फिर भी तेरी बाइक के लिये पैसे कमाने और तुम्हें दिये प्रोमिस को पूरा करने अपने फ्रेक्चर वाले पैर होने के बावजूद काम किये जा रहे हैं। तेरी बाइक के लिये। यदि तुम समझ सको तो अच्छा है, कल रात को अपने प्रोमिस को पूरा नहीं कर सकने के कारण बहुत दुःखी थे। और इसके पीछे उनकी मजबूरी है।
बाकी तुमने तो अनेकों बार अपने प्रोमिस तोडे ही है न?
मेरे हाथ में पैसे थमाकर दीदी घर की ओर चल निकली।
उसी समय उनका दोस्त वहां अपनी बाइक लेकर आ गया, अच्छे से चमका कर ले आया था।
“ले .. मोहन आज से ये बाइक तुम्हारी, सब बारह हजार में मांग रहे हैं, मगर ये तुम्हारे लिये आठ हजार ।”
मोहन बाइक की ओर टगर टगर देख रहा था। और थोड़ी देर के बाद बोला
“दोस्त तुम अपनी बाइक उस बारह हजार वाले को ही दे देना! मेरे पास पैसे की व्यवस्था नहीं हो पायी हैं और होने की हाल संभावना भी नहीं है।”
और वो सीधा भागवत सर की केबिन में जा पहूंचा।
“अरे मोहन! कैसा लिखा है पेपर में?
भागवत सर ने मोहन की ओर देख कर पूछा।
“सर ..!!, यह कोई पेपर नहीं था, ये तो मेरे जीवन के लिये दिशानिर्देश था। मैंने एक प्रश्न का जवाब छोड़ दिया है। किन्तु ये जवाब लिखकर नहीं अपने जीवन की जवाबदेही निभाकर दूंगा और भागवत सर को चरणस्पर्श कर अपने घर की ओर निकल पडा।
घर पहुंचते ही, मम्मी पापा दीदी सब उसकी राह देखकर खडे थे।
“बेटा! बाइक कहाँ हैं?” मम्मी ने पूछा। मोहन ने दीदी के हाथों में पैसे थमा दिये और कहा कि सोरी! मुझे बाइक नहीं चाहिये। और पापा मुझे ओटो की चाभी दो, आज से मैं पूरे वेकेशन तक ओटो चलाऊंगा और आप थोड़े दिन आराम करेंगे, और मम्मी आज मैं मेरी पहली कमाई शुरू होगी। इसलिये तुम अपनी पसंद की मैथी की भाजी और बैगन ले आना, रात को हम सब साथ मिलकर के खाना खायेंगे।
मोहन के स्वभाव में आये परिवर्तन को देखकर मम्मी ने उसको गले लगा लिया और कहा कि “बेटा! सुबह जो कहकर तुम गये थे वो बात मैंने तुम्हारे पापा को बतायी थी, और इसलिये वो दुःखी हो गये, काम छोड़ कर वापस घर आ गये। भले ही मुझे पेट में दर्द होता हो लेकिन आज तो मैं तेरी पसंद की ही सब्जी बनाऊंगी।” मोहन ने कहा
“नहीं मम्मी! अब मै समझ गया हूँ कि मेरे घरपरिवार में मेरी भूमिका क्या है? मैं रात को बैंगन मैथी की सब्जी ही खाऊंगा, परीक्षा में मैंने आखरी जवाब नहीं लिखा हैं, वह प्रेक्टिकल करके ही दिखाना है। और हाँ मम्मी हम गेहूं को पिसाने कहां जाते हैं, उस आटा चक्की का नाम और पता भी मुझे दे दो”और उसी समय भागवत सर ने घर में प्रवेश किया। और बोले “वाह! मोहन जो जवाब तुमनें लिखकर नहीं दिये वे प्रेक्टिकल जीवन जीकर कर दोगे
“सर! आप और यहाँ?” मोहन भागवत सर को देख कर आश्चर्य चकित हो गया।
“मुझे मिलकर तुम चले गये, उसके बाद मैंने तुम्हारा पेपर पढा इसलिये तुम्हारे घर की ओर निकल पडा। मैं बहुत देर से तुम्हारे अंदर आये परिवर्तन को सुन रहा था। मेरी अनोखी परीक्षा सफल रही
और इस परीक्षा में तुमने पहला नंबर पाया है।”
ऐसा बोलकर भागवत सर ने मोहन के सर पर हाथ रखा।
मोहन ने तुरंत ही भागवत सर के पैर छुएँ और ऑटो रिक्शा चलाने के लिये निकल पडा….
मेरा सभी सम्माननीय अभिभावकों से आग्रह है कि आप इस पोस्ट को आप भी जरूर पढ़िए गा और अपने बच्चों को भी पढ़ने का अवसर दें इससे अच्छी पोस्ट मैंने अपनी जिंदगी में आज तक नहीं पड़ी प्रैक्टिकल जीवन में तो मैंने अनुभव किया है अरविन्द वर्मा जी लेकिन सभी लोगों को किस प्रकार से अनुभव कराया जाए इसके लिए मेरा आपसे आग्रह है कि आप स्वयं और अपने बच्चों को इस पोस्ट को जरूर करने का अवसर प्रदान करें l
“Son! Go eat some food..!! You haven’t eaten anything for two days.” These are the words of a helpless mother to make her son understand.
“Look mom! I had asked for a second hand bike during my vacation after my 12th board exams, and dad had promised me. After my last paper today, tell Didi to take the money outside as soon as I come out of the exam section. Wait. I have to take my friend’s old bike today. And yes, if sister does not come there with the money, I will not return home. “
In a poor house, the stubbornness of the son Mohan and the helplessness of the mother were clashing head to head.
“Son! Your father was about to give you a bike, but there was an accident last month..
Before mom could say anything, Mohan said, “I don’t know anything.. I just want a bike..!”
Saying this, Mohan went out of the house leaving his mother in the midst of poverty and helplessness.
After the 12th board examination, Bhagwat ‘Sir’ used to organize a unique examination. Although Bhagwat sir’s subject was mathematics, he also explained the mathematics of life to the students and all his students used to give this examination full of diversity.
This year the topic of exam was my family role
Mohan came and sat in the examination hall. He had made up his mind that if he did not give me a bike, I would not go home.
The paper was distributed to everyone in Bhagwat Sir’s class. There were 10 questions in the paper. One hour was given to answer.
Mohan read the first question and started writing the answer.
Question No. 1 :- How many hours do your father, mother, sister, brother and you work in your house? Explain in detail?
Mohan quickly started writing the answer.
Answer: Papa leaves at six in the morning in his autorickshaw with tiffin. And come back at nine in the night. Sometimes one has to go in uniform. In this case, about fifteen hours.
Mom wakes up at four in the morning and prepares dad’s tiffin and later does all the household work. She does sewing work in the afternoon. And everyone’s sleep After leaving she sleeps. Approximately sixteen hours a day.
Sister goes to college in the morning and does a part-time job from 4 to 8 in the evening. And helps mother in her work at night. About twelve to thirteen hours.
I wake up at six in the morning, come home from school in the afternoon and sleep after having lunch. I walk with my friends in the evening. I study till eleven o’clock at night. About ten hours.
(This made Mohan feel in his mind that his average in work was the lowest.)
After answering the first question, Mohan read the second question.
Question No. 2:- What is the total monthly income of your household?
Answer: Papa’s income is around ten thousand. Mom and sister together spent five thousand Let’s add. Total income fifteen thousand.
Question No. 3:- Tell me the mobile recharge plan, names of three serials coming on your favorite TV, address of a cinema hall in the city and the name of the movie currently running there?
Since the answers to all the questions were easy, they were written quickly in two minutes.
Question No. 4:- What is the recent price of one kg of potato and ladyfinger? Tell the price of one kg wheat, rice and oil? And give the address of the flour mill where you go to grind household wheat.
Mohanbhai did not know the answer to this question. He realized that he did not have even the slightest knowledge about our daily essential needs. Whenever my mother asked me to do any work, I used to refuse. Today he realized that knowledge of unnecessary things like mobile recharge, movies is not so useful. of your household work We have been shying away from taking responsibility or lending our support.
Question No. 5: Do you ever argue or get angry over food in your home?
Answer: Yes, I do not like any vegetable except potatoes. If mom and anyone else cook vegetables, there is a fight in my house. Sometimes I get up without eating. (As soon as I wrote this, Mohan remembered that mom suffers from gas due to potato curry. She gets stomach ache, she adds a big spoonful of celery to her vegetable and eats it. One day I accidentally ate mom’s vegetable, And then I spit, why do you eat like this? Then my sister told me that the condition of our house is not good enough to eat vegetables because of your insistence. What should the poor girl do?) Mohan came out of his memories. read the next question
Question No. 6:- Write about the last insistence you made in your house..
Mohan started writing the answer. I insisted for the bike the very next day after completing my board exams. Papa did not answer, mother explained that there was no money at home. But I did not agree! I have even stopped eating food at home for two days. I will not eat food until you give me the bike. And today I left saying I will not go back home am. Mohan wrote a reply to his insistence with authenticity.
Question No. 7: What do you do with the pocket money you get from home? How do your siblings spend?
Answer: Every month father gives me hundred rupees. From that, I buy my favorite perfume, goggles, or spend it on my friends’ small parties.
Papa also gives hundred rupees to my sister. She earns her own money and helps her mother financially with her salary. Yes, she saves the pocket money given to her by putting it in her pocket. He has no fun because he is also miser.
Question No. 8 :- Do you understand your own family role?
Despite the question being strange and complex, Mohan wrote the answer. One should remain connected with the family, behave intelligently and helpfully towards each other and thus fulfill one’s responsibilities.
As soon as I wrote this, a voice came from my conscience, “Hey Mohan! Are you performing your family role competently? And the answer came from conscience that no at all..!!
Question No. 9 :- Are your parents happy with your result? Does he insist on you getting good results? Keep scolding you?
(Before writing the answer to this question, Mohan’s eyes filled with tears. Now he understood his role towards the family equally.) Started writing..
However, I have never been able to give satisfactory results to my parents till date. But he has never insisted for this. I have broken promises of good results many times. Still, even after a little scolding, the same love and affection remained.
Question No. 10: How will you help your family during this vacation to play an effective role in family life?
Before Mohan’s pen could write the answer, tears started flowing from his eyes, and even before he could write the answer, the pen stopped. He started crying, placing his face under the bench. Even when he picked up the pen again, he could not write anything. Submitted the paper leaving the tenth question unanswered.
Seeing Didi at the door of the school, he ran towards her.
“Brother! Take this eight thousand rupees, mother has told me to come home only with the bike.” Didi presented the money in front of Mohan.
“Where did you get this money from?” Mohan asked.
Didi told “I asked for one month’s salary in advance from my office. I also borrowed it from where my mother works, and withdrew it from my pocket money’s savings. By doing this, the money for your bike has been arranged.
Mohan’s eyes became fixed on the money.
Sister again said, “Brother, you had left after telling mom that if you don’t give money, I will not come to the house! Now you should understand that you also have responsibilities towards the house. I also have many hobbies, but my hobbies do not harm my family. I give the most importance to you. You are the most loved one of our family. Papa is suffering from leg problems, yet despite having a fractured leg, he is working to earn money for your bike and fulfill the promise given to you. It’s good if you understand, he was very sad for not being able to fulfill his promise last night. You have broken your promises many times, haven’t you? After handing over the money to me, sister started towards home.
At the same time his friend came there with his bike, which he had polished well. “Take… Mohan, this bike is yours from today, everyone is asking for twelve thousand, but this one is for you for eight thousand.”
Mohan was looking at the bike. and after a while said “Friend, you should give your bike to that person with Rs. 12 thousand only! I have not been able to arrange money and there is no possibility of getting it done.”
And he went straight to Bhagwat sir’s cabin.
“Hey Mohan! How is it written on the paper? Bhagwat sir looked at Mohan and asked.
“Sir..!!, this was not a paper, it was a guideline for my life. I have left the answer to one question. But not by writing this answer, I will give it by fulfilling the responsibility of my life and by touching the feet of Bhagwat sir in my home. Started towards.
As soon as he reached home, mom, dad and sister all stood waiting for him. “Son! Where are the bikes?” Mom asked. Mohan handed over the money to Didi and said sorry! I don’t want a bike. And Papa, give me the keys of the Otto, from today I will drive the Otto till the entire vacation and you will rest for a few days, and Mummy, today I will start my first earning. Therefore, bring fenugreek vegetable and brinjal of your choice, we will all eat together in the night.
Seeing the change in Mohan’s nature, mother hugged him and said, “Son! I told your father what you said when you left in the morning, and that is why he became sad, left work and came back home. Even though I have a stomach ache, today I will cook only the vegetables of your choice.” Mohan said “No mummy! Now I have understood what is my role in my family. I will only eat brinjal and fenugreek vegetable at night. I have not written the final answer in the exam, I have to show it only after doing practical. And yes mummy, we will eat wheat. Where do you go to grind, give me the name and address of that flour mill also?” And at the same time Bhagwat sir entered the house. And said, “Wow! Mohan, the answers you did not give in writing, you will answer in practical life.
“Sir! You and here?” Mohan was surprised to see Bhagwat sir.
“You left after meeting me, after that I read your paper so I set out towards your house. I was listening to the change in you for a long time. My unique test was successful. And you have got first rank in this examination.” Saying this, Bhagwat Sir placed his hand on Mohan’s head.
Mohan immediately touched the feet of Bhagwat sir and set out to drive the auto rickshaw. I request all the respected parents to read this post and give an opportunity to their children to read it. I have never read a better post than this in my life. In my practical life, I have experienced Arvind Verma ji but all In order to make people experience this, I request you to provide an opportunity to yourself and your children to do this post.