महाकुंभ साधू संतो तपस्वी त्यागीयो का महा स्नान 13 जनवरी को चार पांच लाख साधु महाकुंभ में स्नान करेगें हम सब भी मानसिक स्नान कर सकते हैं मानसिक रूप से हम प्रयाग राज जा रहे हैं। हम प्रयाग राज पहुंच गए हैं जय गंगा मां हर हर महादेव त्रिवेणी के मानसिक रूप से दर्शन कर रहे हैं। ध्यान में है।।
सब गंगा माता मे साधु संतो के साथ ढुबकी लगा रहे हैं। प्रयाग राज साधु संतो के दर्शन कर के उन्हें प्रणाम और वन्दन त्रिवेणी में स्नान करके बहुत ही आनंदित है। परमात्मा का वन्दन कर रहे हैं आत्मचिंतन करते हुए गंगा माता को नमन कर रहे हैं हर महादेव गंगा माता यमुना देवी सरस्वती देवी का ध्यान धरे ध्यान धरते हुए स्नान करें अमृत रूपी जल हमारे भीतर शुद्ध विचार शुद्ध भावना का रोपण करे। 13 जनवरी से 26 फरवरी का समय मंत्र जप करते हुए ध्यान साधना में आ जाएंगे घर में परमात्म चिन्तन करते हुए हमें ऐसे अहसास होगा हम महाकुंभ प्रयाग राज में साधु संतो के साथ गंगा में ढुबकी लगा रहे हैं हम परमात्मा के ध्यान में है जय श्री राम अनीता गर्ग