हनुमानजी की जयंती पर् विशेष

सिंधु-तरन, सिय-सोच-हरन, रबि-बाल-बरन तनु भुज बिसाल, मूरति कराल कालहुको काल जनु
गहन-दहन-निरदहन लंक निःसंक, बंक-भुव । जातुधान-बलवान-मान-मद-दवन पवनसुव ।।
कह तुलसिदास सेवत सुलभ सेवक हित सन्तत निकट ।

आज सन्तो के बड़े भैया सकल गुण निधान श्री हनुमानजी का परम पावन प्राकट्य दिवस है।
अंजना मैया को कोटि कोटि वन्दन जिन्होंने ऐसे अनमोल लाल को जन्म दिया।
श्री हनुमान जी सकल ब्रह्माण्ड के परम रत्न हैं।
अनन्त गुणों के भंडार श्री बजरंगबली की महिमा का गुणगान करना भला किसके वश की बात है।

सनकादिक ब्रह्मादि मुनीषा।
नारद सारद सहित आहीषा।
यम कुबेर दिगपाल जहाँ ते।
कवि कोविद कहि सकै कहाँ ते।।

इतने गुणों का एक साथ एक व्यक्तित्व में समाहित हो जाना परम् आश्चर्य की बात है, बहुधा देखा जाता है कि जो भक्त है वह शारिरिक दृष्टि से बलशाली नही होता ,जो ज्ञानी होता है व भक्त नही होता ,जो श्रोता हो वो परमोच्च कोटि का वक्ता नही होता, पर हनुमानजी में सभी गुण समान रूप से विद्यमान हैं। जहाँ वे साधु व सन्तों का मार्गदर्शन व साधना में सहायता करते हैं (चाहे वे किसी भी साधना पद्धति व भगवान के किसी स्वरूपका साधक हो)वहीं वो साधु संतों को कष्ट देने वाले असुरों का संहार व सबक भी सिखाते हैं।
दहिनी भुजा सन्त जन तारें।
बाईं भुजा असुर सँहारे।।
आप में पवनपुत्र होने के कारण वायु तत्व की प्रधानता है अतः आप शरणागत मुमुक्षु साधकों को अपने कृपा अनुग्रह रूपी वेग से शीघ्र ही लक्ष्य तक पहुंचा देते है।
आप ज्ञानिनाम अग्रगण्य तो हैं ही, दास्य भक्ति के परम आचार्य हैं।भगवान की प्रत्येक लीला में आपका प्रवेश है,भगवांन सीताराम की मधुर लीला में आप श्रीसीताजी की सहचरी के रूप में विद्यमान हैं।
श्रीराधाकृष्ण की मधुर लीला में आप कौतुकी कपि रूप के में विद्यमान हैं।

वैसे तो श्री हनुमानजी जी के विद्यागुरु भुवनभास्कर श्री सूर्यदेव हैं।पर कुछ महान सन्तो का मानना है कि हनुमान जी के सद्गुरु जनकनन्दिनी श्री सीता जी हैं।
अयोध्या में गोकुलभवन के महान संत श्री राममङ्गलदास जी महाराज ने इसका रहस्योद्घाटन किया था। हनुमानजी जो को रामनाम की दीक्षा जानकी जी द्वारा उस समय हुई जब हनुमानजी और श्रीसीता जी का अशोक वाटिका में संवाद हुआ। राम वियोग में तप्त सीता जी जब हनुमान जी से राम कथा व प्रभु संदेश की प्राप्ति हुई
उस समय जानकी जी को अपार आनन्द की प्राप्ति हुई और उनका शोक जाता रहा,।
राम कथा गुन बरनै लागा।
सुनतहिं सीता कर दुख भागा।
उससे प्रसन्न होकर जनकनन्दिनी श्री सीता जी ने कहा आओ पुत्र आज मैं तुम्हे रामनाम की दीक्षा देती हूँ। और उन्होंने परम सुकृतपुंज श्री हनुमानजी जी दीक्षा दे कर परम् कृतार्थ किया।स्वयं लोकपितामह श्री ब्रह्मा जी इसके साक्षी थे और मन ही मन सोच रहे थे कि काश ये दीक्षा मुझे भी मिल जाती।
इसीलिये जानकी जी के प्रथम पुत्र रूप में इनकी मान्यता है और अयोध्या का उत्तराधिकारी इनको ही माना जाता है।
इन्ही श्रीराममंगलदास जी महाराज ने एक बार हनुमान जी से इच्छा प्रकट की मुझे भी आप श्रीराम लक्ष्मण की तरह अपने कन्धे पर् एक बार घुमाइए। हनुमान जी मुस्कराए और बोले।महात्मन ! मेरे तीव्र वेग को श्रीराम और लक्ष्मण के अतिरिक्त इस जगत में कोई सहन नही कर सकता।
आपन तेज सम्हारो आपै।
तीनो लोक हाँकते कांपै।

श्रीसीताराम जी व उनके भक्तों को मैं कैसे सुख पहुँचाऊँ इसके अतिरिक्त उनका कोई भी प्रयोजन नही हैं, आप तत्तसुखी भाव के भी परम् आचार्य हैं।
आप आपदा प्रबंधन के भी परम् आचार्य हैं।,जब जब भी भगवान पर संकट आया बिना समय गवाये उन्होंने तुरन्त उसको समाप्त करने के लिए कार्य किया। चाहे लक्ष्मण जी की मूर्छा हो या नागपाश में बधे द्वय बन्धुओं का गरुण जी द्वारा निवारण।
श्री हनुमानजी भगवान के यंत्र है ,अतः जब जैसे आवश्यकता होती है भगवान उनका उपयोग करते हैं, गरुण जी ,बलरामजी के अभिमान को समाप्त करने के लिए भगवान ने इनका उपयोग किया।

श्री हनुमानजी इस घोर कलिकाल में सर्वाधिक पूज्य देव हैं,इसीलिए सम्भवतः उनसे ज्यादा मन्दिर दुनिया मे किसी देव का नही है।
आप नाम के इतने बड़े प्रेमी हैं कि उस नाम के बल पर स्वयं श्रीराम को भी अपने वश में कर लिया और उसी नाम के बल पर एक युद्ध मे श्रीराम को भी हरा दिया।

श्री हनुमानजी महराज से प्रार्थना-

पालो तेरे टूक को परेहू चूक मूकिये न,
कूर कौड़ी दूको हों आपनी ओर हेरिये।

भोरानाथ भोरे ही सरोष होत थीरे दोष,
पोषि तोषि थापि आपनो न अव डेरिये॥

अँबुतू हों अँबु चूर, अँबु तू हों डिंभ सो न,
बूझिये बिलंब अवलंब मेरे तेरिये ।

बालक बिकल जानि पाहि प्रेम पहिचानि,
तुलसी की बाँह पर लामी लूम फेरिये॥३४॥

भावार्थ – आपके टुकड़ोंसे पला हूँ, चूक पड़नेपर भी मौन न हो जाइये। मैं कुमार्गी दो कौड़ीका हूँ, पर आप अपनी ओर देखिये। हे भोलानाथ! अपने भोलेपनसे ही आप थोड़े दोषसे रुष्ट हो जाते हैं, सन्तुष्ट होकर मेरा पालन करके मुझे बसाइये, अपना सेवक समझकर दुर्दशा न कीजिये। आप जल हैं तो मैं मछली हूँ, आप माता हैं तो मैं छोटा बालक हूँ, देरी न कीजिये, मुझको आपका ही सहारा है। बच्चेको व्याकुल जानकर प्रेमकी पहचान करके रक्षा कीजिये, तुलसीकी बाँहपर अपनी लंबी पूँछ फेरिये (जिससे पीड़ा निर्मूल हो जावे) ॥ ३४॥

घेरि लियो रोगनि, कुजोगनि, कुलोगनि ज्यौं,
बासर जलद घन घटा धुकि धाई है।

बरसत बारि पीर जारिये जवासे जस,
रोष बिनु दोष धूम मूल मलिनाई है ॥

करुनानिधान हनुमान महा बलवान,
हेरि हँसि हाँकि फूंकि फौंजै ते उड़ाई है।

खाये हुतो तुलसी कुरोग राढ़ राकसनि,
केसरी किसोर राखे बीर बरिआई है॥३५॥

भावार्थ – रोगों, बुरे योगों और दुष्ट लोगोंने मुझे इस प्रकार घेर लिया है जैसे दिनमें बादलोंका घना समूह झपटकर आकाशमें दौड़ता है। पीड़ारूपी जल बरसाकर इन्होंने क्रोध करके बिना अपराध यशरूपी जवासेको अग्निकी तरह झुलसकर मूर्च्छित कर दिया। हे दयानिधान महाबलवान् हनुमान जी! आप हँसकर निहारिये और ललकारकर विपक्षकी सेनाको अपनी फूँक से उड़ा दीजिये। हे केशरीकिशोर वीर! तुलसीको कुरोगरूपी निर्दय राक्षसने खा लिया था, आपने जोरावरीसे मेरी रक्षा की है ॥ ३५ ॥

श्री हनुमान जयन्ती की मङ्गल शुभकामनाएं



Sindhu-pursuit, Sia-Soch-Haran, Rabi-Baran Tanu Bhuj Bisal, Murti Karala Kalahuko Kaal Janu Intense-intensity-beadhan lank disobeying, bunk-bunch. Jatudhan-Balwan-Man-Davan Pawansuva. Say Tulsidas Sevat Sulabh Servant Sant Sant.

Today, the great brother of saints is the ultimate holy day of Sri Hanumanji. Anjana Maiya Koti Koti Vandan who gave birth to such precious Lal. Shri Hanuman ji is the ultimate gem of the gross universe. It is a matter of control to praise the glory of Shri Bajrangbali, the store of eternal qualities.

Sankadik Brahmadi Munisha. Ahisha, including Narad Sarad. Yama Kuber Digpal where. Where can the poet covid?

It is a matter of surprise to get so many qualities in a personality together, it is often seen that the devotee is not powerful in physical terms, who is knowledgeable and not a devotee, who is a listener, he is not a speaker of God, but all the qualities in Hanumanji are equally present in Hanumanji. While they help in the guidance and cultivation of saints and saints (whether they are a seeker of any practice and any form of God), they also teach the destruction and lessons of the Asuras who have troubled the sage saints. Dahini arm saint mass stars. Left arm Asura Share. You are the predominance of the air element due to the Pawanaputra in you, so you soon bring the refugee Mumukshu seekers to the goal in the form of your grace grace. You are the ultimate Acharya of Dasya Bhakti, not only Gyaninam is a foremost. In the sweet Leela of Shriradhakrishna, you are present in the form of Kautuki Kapi.

By the way, the Vidyaguru Bhuvanbhaskar of Shri Hanumanji is Shri Suryadev, but some great saints believe that Sadhguru Janakanandini of Hanuman is Shri Sita ji. It was revealed by Shri Ramamangaldas Ji Maharaj, the great saint of Gokulbhavan in Ayodhya. Hanumanji Joe was initiated by Ramnam by Janaki ji when Hanumanji and Srisita ji had a dialogue in Ashoka Vatika. Sita Ji, who was suffering from Ram disconnection, received Ram Katha and Prabhu Sandesh from Hanuman ji At that time Janaki ji received immense joy and kept mourning. Ram Katha Gun Baranai Laga. Sunatahin Sita ran away. Pleased with him, Janakanandini Shri Sita ji said, “Come son, today I give you the initiation of Ramnam.” And he made a gratitude by giving his initiation to the His Holiness, Shri Hanumanji. That is why he is recognized as Janaki ji’s first son and he is considered to be the successor of Ayodhya. These Shri Ramamangaldas Ji Maharaj once expressed his wish to Hanuman ji, you should also roam your shoulder once like Shri Ram Laxman. Hanuman ji smiled and said. Mahatman! Apart from Shri Ram and Laxman, no one can bear my intense velocity in this world. Your sharp samhro. All three people are shivering.

In addition to how I can bring happiness to Srisitaram ji and his devotees, you have no purpose, you are also a great teacher of Tattasukhi Bhava. You are also a Param Acharya of disaster management. Whenever there was a crisis on God, he immediately worked to end it. Whether it is the unconscious of Lakshman ji or the prevention of the two bundles in Nagpash by Garun ji. Shri Hanumanji is the instrument of God, so when God uses him, God used them to end the pride of Garun ji, Balramji.

Shri Hanumanji is the most revered god in this gross Kalikal, so probably no more temple is of any god in the world. You are such a big lover of the name that on the strength of that name, he also subdued Shri Ram himself and defeated Shri Ram in a war on the strength of the same name.

Prayer to Shri Hanumanji Maharaj-

Palo Tere S and Mukta Mukta Muki, Kur Kauri Duko should be done to you.

Bhoranath Bhore is Sarosh Hot Thare Dosha, Postha Toshi Thapi Aan Av Deera.

May you be able to sleep Buzz the object

Child Bikal Jani Pahi Pahi Pahikachani, Turn the laami loom on the arm of Tulsi 4379

Meaning – I have grown up with your pieces, do not become silent even after missing. I am two Kaurika, but you look at you. Hey Bholanath! With your innocentness, you become angry with some fault, and follow me and settle me, do not consider me a servant and do not make the plight. If you are water then I am a fish, if you are a mother, then I am a small child, do not delay, I have your support. Knowing the child distraught, identify and protect it, turn your long tail on Tulsi’s arms (so that the pain is covered). 379

Gharri Leo Mogani, Kujogani, Kulogani Jyon, The Basar Jalad Ghan Ghat is Dhuki Dhai.

Jawse Jawse Jawse Jawse, Fury Binu Dosha Dhoom Dhoom is the original Malina.

Karrunanidhan Hanuman Maha Balwan, Herri, laughing, and blown away from the blown.

eat Tulsi Kurog Raksani, Kesri is kind to keep the wedding party॥35॥

Meaning – Diseases, evil yogas and evil people have surrounded me in such a way that the thick group of clouds in the day runs into the sky. After raising the painful water, he raised anger and unconsciously scorched the fire without crime. Hey Dayanidhan Mahabalwan Hanuman ji! You should laugh and feed and blow the opposition’s army with your blows. Hey Kesharikishore Veer! Tulso had eaten the ruthless demons, you have protected me. 359

Best wishes to Shri Hanuman Jayanti

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest
Share on telegram
Share on email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *