मुझे साई का सहारा मिल गया,
मेरी कश्ती को किनारा मिल गया,
मैं किसी की द्वार जाओ किस लिये,
शिरडी वाले का दुबारा मिल गया,
मुझे साई का सहारा मिल गया,
ढूंढ़ती फिरती नजरे किसी को,
प्यासी नजरो को नजारा मिल गया,
मुझे साई का सहारा मिल गया,
अब रही न परवाह दौलत की,
शिरडी वाले का खजाना मिल गया,
मुझे साई का सहारा मिल गया,
I got the support of Sai,
My kayak got shore,
Why should I go to someone’s door?
Shirdi was found again,
I got the support of Sai,
Looking for someone,
Thirsty eyes got a sight,
I got the support of Sai,
Don’t care about wealth anymore,
Found the treasure of Shirdi
I got the support of Sai,