सच्ची भक्ति और परमेश्वर की प्राप्ति इसी जन्म में ही हो सकती है


सच्ची भक्ति और परमेश्वर की प्राप्ति इसी जन्म में ही हो सकती है इसलिए जो कुछ करना है अब ही करना है ।फिर या कल का भरोसा न रखो जो आज और अभी नहीं करते और आज का काम कल पर छोड़ देते हैं । वे कभी नहीं कर पाते समय की कद्र करो समय के सागर की लहरें किसी की प्रतिक्षा नहीं करती।इसलिए अभ्यास करके उस एक मालिक का अपने अन्दर अनुभव करो,जबानी जमा-खर्च में न रहो।कोशिश करो और इसी जन्म में ही अपनी आंखों से हकीकत को देखो और अपनी अनमोल नर-देह को जो 84 लाख योनियों में सर्व श्रेष्ठ है उसे सफल करो……आनंद – का – ख़ज़ाना बाणी सन्त गुरु
गुरु अर्जुन देव*
हे प्रभु, आपके अलावा किसी से कुछ माँगने के लिए, सभी दुखों में सबसे बड़ा आमंत्रित करना है। मुझे अपने नाम के साथ आशीर्वाद दें ताकि मैं विवादित हूं और मेरे मन की भूख तुष्ट होती है।वह कहता है कि हमें केवल प्रभु से ही प्रार्थना करनी चाहिए, ताकि हम सभी संतोष और आनंद का खजाना प्राप्त कर सकें। स्वयं के अलावा अन्य किसी से कुछ माँगना दुख और पीड़ा को आमंत्रित करना है।जब तक व्यक्ति सांसारिक इच्छाओं को जारी रखता है, तब तक व्यक्ति की इच्छाएं पूरी होती हैं। हालाँकि, एक व्यक्ति भी इन इच्छाओं को पूरा करने के लिए दुनिया से बंधा रहता है । क्योंकि हम जो कुछ भी मांगते हैं, हमें प्राप्त करने के लिए दुख और दुख की इस दुनिया में वापस आना होगा।
प्रेम – का – बीजसंत-जन निराकार परमात्मा के साकार रूप होते है इस लिये साकार की भक्ति निराकार की भक्ति की पहली सीढ़ी है जब-तक साकार का प्रेम उत्पन्न नही होता तब तक निराकार का भी प्रेम उत्पन्न होना असंभव है । साकार का प्रेम ही निराकार के प्रेम का बीज है ।जब तक यह बीज अंकुरित नही होता भक्ति पेड़ का रूप धारण नही कर सकती आरम्भ ठीक होना चाहिये यदि आरम्भ ही ठीक-न-हो तो मंज़िल पर पहुँच पाना असंभव है । भक्ति के बाकी सब साधन इस साधन पर निर्भर है ।
जय जय श्री राधे कृष्णा जी।श्री हरि आपका कल्याण करें।,



True devotion and attainment of God can be achieved only in this birth, therefore, whatever has to be done has to be done now. Do not trust in then or tomorrow, those who do not do today and now and leave today’s work for tomorrow. They are never able to respect time. The waves of the ocean of time do not wait for anyone. Therefore, practice and experience that one Master within yourself, do not live in verbal accumulation and expenditure. Try and see it with your eyes in this very birth itself. Look at the reality and make your precious male body, which is the best among 84 lakh species, successful… The treasure of joy, Baani Sant Guru Guru Arjun Dev* To ask for anything from anyone other than You, O Lord, is to invite the greatest of all sorrows. Bless me with your name so that I am contented and the hunger of my heart is satisfied. He says that we should pray only to the Lord, so that we may obtain the treasure of all contentment and joy. To ask for anything from anyone other than oneself is to invite misery and suffering. As long as one continues to pursue worldly desires, one’s desires are fulfilled. However, a person also remains tied to the world to fulfill these desires. Because whatever we ask for, we have to come back to this world of pain and suffering to get it. The seed of love – Saints – people are the corporeal forms of the formless God, hence devotion to the formless is the first step in the devotion to the formless. Unless love for the formless is generated, it is impossible to generate love for the formless. Love for the corporeal is the seed of love for the formless. Unless this seed germinates, devotion cannot take the form of a tree. The beginning must be right. If the beginning is not right then it is impossible to reach the destination. All other means of devotion depend on this means. Jai Jai Shri Radhe Krishna Ji. May Shri Hari bless you.,

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest
Share on telegram
Share on email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *