भोले तेरे दर पे आये है दीवाने,
महिमा कोई न तेरी जाने ओ शमभू,
दुखिया हो या निर्धन सब को राह दिखाये,
दी जे बजा कर आटे कावड़िये हर सावन,
रास्ते मिल जाते है भीड़ चाहे जितनी भी हो,
भगवा रंग का चोला पैरो में है घुंगरू बांधे,
भोला है शंकर मेरा लगता है प्यारा मुझको ,
भांग धतूरा पते चढ़ता चढ़ावा तुझको,
भुटटी से भोले तेरी गम अपना भूल आया,
जो बाबा तुम न आये तो मैं मर जाउगा,
देखेगी दुनिया सारी जो मैं कर जाउगा,
दर्शन को भोले तेरे अँखियाँ मेरी तरस रही है,
भोले तेरे दर के आये है दीवाने
Bhole people have come at your rate,
No one knows your glory, O Shambhu,
Whether it is sad or poor, show the way to everyone,
Playing dij at Aate Kavadiye every Sawan,
Ways are found, no matter what the crowd,
Saffron colored chola is in the feet, tie ghungroo,
Bhola is Shankar, I feel dear to me,
Offering you the cannabis datura address,
Bhole from Bhutti, you have forgotten your sorrow,
Baba, if you do not come, I will die.
The world will see all that I will do,
Your eyes are longing for me to see you,
Bhole you have come to love