गौरा रानी ने जपी ऐसी माला मिला है देखो डमरू वाला,
मिला है जोगी मतवाला गौरा रानी ने जपी ऐसी माला,
गोरा से भोले शम्भू काहे पुकारा,
गोरा जी बोली चाहु साथ तुम्हरा,
तुम जैसा नाथ नहीं कोई निराला,
गौरा रानी ने जपी ऐसी माला
महलो की रानी तू है मैं हु इक जोगी,
मेरे संग गोरा तुम कैसे रहो गी,
श्मशान पर्वत पे मैं रहने वाला,
गौरा रानी ने जपी ऐसी माला
यहाँ रहो गे भोले मैं भी रहु गी,
दासी तुम्हारी बन के सेवा करुँगी,
गोरा ने शिव जी को डाली वर माला,
गौरा रानी ने जपी ऐसी माला
गोरा के हिर्दय में शिव जी वसे है,
जन्मो के बंधन में दोनों बंधे है,
वैरागी दोने ने जग को सम्बाला,
गौरा रानी ने जपी ऐसी माला
Gaura Rani has received such a garland, look, the damru wala,
Got such a garland by Gaura Rani, who is a Jogi drunk,
Why did the innocent Shambhu call from Gora,
Gora ji would like to speak with you,
There is no one strange like you,
Gaura Rani chanted such a garland
You are the queen of palaces, I am a jogi,
How will you stay white with me,
I live on the cremation ground,
Gaura Rani chanted such a garland
Stay here, naive I will stay too,
I will serve you as a maidservant.
Gora cast a garland to Shiva,
Gaura Rani chanted such a garland
Shiva resides in Gora’s heart.
Both are tied in the bond of birth,
The recluse done upheld the world,
Gaura Rani chanted such a garland