घर घर में है जिसकी चर्चा,
हर होंठों पे जिसका नाम है,
लीले घोड़े की करता सवारी,
जिसे कहते सभी बाबा श्याम है,
इस कलयुग में श्याम प्रभु का,
बज रहा डंका घर घर में,
बड़े भाग्य से मिला है मौका,
तू भी आ दर्शन करले,
देव सच्चा है सच कहता हूँ,
मेरा सबको यही पैगाम है,
लीले घोडे की करता सवारी…..
इतना समझ ले अंधकार से,
ये ही तुझको निकालेगा,
जब भी इसको याद करोगे
आकर तुझे संभालेगा,
दीन दुखियों को देता सहारा,
मेरा बाबा ये ही तो काम है,
लीले घोडे की करता सवारी…..
जिस दिन इसकी नजर पड़ेगी,
उस दिन समझोगे प्यारे,
बनवारी बस इतना समझ ले,
हो जाएंगे वारे न्यारे,
ये तो सस्ता है सौदा बन्दे,
तेरी कौड़ी लगे ना छदाम है,
लीले घोडे की करता सवारी…..
Whose discussion is in the house,
Whose name is on every lip,
lele rides a horse,
Whom all say Baba is Shyam,
Shyam Prabhu in this Kali Yuga,
Ringing in the house,
Got a chance with great luck,
You also come and see
God is true, I tell the truth,
This is my message to all,
Leele rides a horse…..
understand so much from the darkness,
This will take you out
whenever you remember this
will come and take care of you,
Gives support to the poor,
This is my work, my father.
Leele rides a horse…..
The day it will be seen,
You will understand that day dear,
Banwari just understand this,
Will be different,
This is cheap, close the deal.
Your penny is not worth it,
Leele rides a horse…..