माल दौलत की हसरत नहीं,
और नही मुझको धन चाहिए,
मौत शिर्डी में आये मुझे साईं जी ये वचन चाहिए
जब मुसीबत का हो समाना साईं उस दम मुझे थामना
कष्ट संकट की जब हो घड़ी,
आप की ही शरण चाहिए
फूल कलियों ने मांगी दुआ ये तमना है परमात्मा,
एह प्रभु जिस घड़ी हम खिले हम को शिर्डी चमन चाहिए
जिस घड़ी अंत होगा मेरा मुझको दर्शन मिले आप का
जिस में बाबा हो सूरत तेरी मुझको साईं वो मन चाहिए
बाबा सब पे मेहरबाण है हर जगह साईं भगवान है,
साईं मंदिर याहा भी मिले करना उनको नमन चाहिए
No desire for wealth
And I don’t want money,
Death came to Shirdi, I want this word Sai ji
Samana Sai hold on to me when I am in trouble
When there is a time of trouble,
need shelter from you
Flower buds have asked for prayer, this wish is God,
oh lord the moment we blossom we need shirdi chaman
The moment I get my vision of you
Wherever Baba is in your face, I want that mind.
Baba is merciful to everyone. Sai God is everywhere.
He should bow to the Sai temple Yaha also meet